बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सोमवार को ठाकुरगंज क्लब द्वारा आयोजित ठाकुरगंज चैलेंजर्स ट्रॉफी 2021 के तीसरे मैच में मारुति टी स्टेट पश्चिम बंगाल की टीम ने नक्सलबाड़ी रथखोला फुटबॉल एकेडमी की टीम को दो शून्य से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मारुति टी स्टेट की टीम शुरुआत से ही मेच पर कब्जा बनाये राखी। मेच शुरू होने के साथ ही टी स्टेट की टीम छोटे छोटे पासो के जरिये प्रतिद्वंधि टीम को दबाब में ले आई , हालांकि पहले हाफ में कोई गोल कोई भी टीम नही कर सकी । वही दुसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मारुति टी स्टेट की टीम ने लगातर गोल करके निर्णायक बढ़त ले ली थी। वही खेल ख़त्म होने तक मारुती टी स्टेट की टीम ने बढ़त बनाई रखी और सेमी फाइनल में जगह बना ली। मैच शुभारंभ होने से पूर्व राष्ट्र गान गाया गया।उसके बाद फुटबॉल किक कर मुख्य अतिथि ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी द्वारा किया गया। फ़ुटबाल में किक मारकर उन्होंने तीसरे मेच का उद्घघाटन किया। इस दौरान वार्ड पार्षद गोपी उरांव, पार्षद प्रतिनिधि परेश गणेश, खिरिश गणेश, टीडीए के डायरेक्टर राजदीप धानुका, आयकर पदाधिकारी चयन कुमार, सारस न्यूज़ के प्रबंधक राजीव राय, दीनानाथ पांडे, पूर्व खिलाड़ी सपन भट्टाचार्य आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढाया। मैच के दौरान दर्शकों की बहुत भारी भीड़ को देखा गया। कमेंटेटर के रूप में जयदीप बनर्जी, सुलिप्टो कुंडू, सुधीर महाराज ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। चिकित्सा सेवा व पेयजल सेवा के लिए एसएसबी के जवान मुस्तैद दिखे। दर्शको ने दोनों टीम का उत्साह वर्धन जोरदार तरीके से किया। मैच को सफल बनाने में सौरभ दे, आयन चौधरी, विशाल राय, कन्हैया ठाकुर, रघुवीर ठाकुर, आशीष आचार्य, प्रिंस साह सहित क्लब के अन्य सदस्य ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।