सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
अल्बर्ट टिर्की की याद में शुरू हुई ठाकुरगंज चैलेंजर्स ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट, आज दूसरे नॉकऑउट मुकाबले में कटिहार की टीम ने नेपाल की टीम को दी करारी हार। बताते चले की 90 मिनट के खेल में दोनों टीम 0-0 के बराबरी स्कोर पर थी। लेकिन पेनल्टी शूटआउट में Netaji Subhash Sporting Club, Katihar (Bihar) की टीम ने Mills Youth Club, ViratNagar, Nepal को 4 – 3 के स्कोर से हरा दिया।
आज की इस खेल में मेन ऑफ़ द मैच Netaji Subhash Sporting Club, Katihar (Bihar) के डिफेंडर शहनबाज जो 16 नं की जर्सी पहने थे, उन्हें सम्मानित किया गया।
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।