Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज चैलेंजर्स ट्रॉफी के दूसरे मैच में पेनॉल्टी शूटआउट में कटिहार ने विराटनगर को किया पराजित।

Sep 26, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज क्लब द्वारा आयोजित ठाकुरगंज चैलेंजर्स ट्रॉफी नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन कटिहार और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के विराट नगर के बीच हुए रोमांचक मुकाबला हुआ। 90 मिनट के खेल में कोई भी टीम गोल कर नहीं पाई। इस रोमांचक मुकाबले  में कटिहार की टीम ने प्लेंटी शूट आउट में एक गोल की बढ़त बनाकर विराटनगर नेपाल की टीम हरा सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
निर्धारित मध्यांतर के पूर्व 45 मिनट और मध्यांतर के बाद 45 मिनट के खेल में दोनों टीमों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों टीम बिना एक दूसरे को गोल दागे बराबरी पर रहे। दोनों टीमों का फ्रंट और डिफेंस काफी जबरदस्त रहा। मैच के दौरान दर्शक काफी उत्साहित  दिखे। रोमांचक मैच में ऐसा लग रहा था कभी भी कोई भी टीम एक दूसरे को गोल दाग देगी लेकिन निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर रहा। अंत में मैच रेफरी द्वारा दोनों टीमों को 5-5 पेनल्टी शूट करने का मौका दिया गया लेकिन वह भी बराबरी पर रहा दर्शक काफी रोमांचित हो रहे थे। फिर दोनों टीमों को फिर एक-एक गोल दागने का न्योता दिया गया जिसमें कटिहार की टीम ने एक गोल दागकर बाजी मार ली। इस मैच में निर्णायक की भूमिका जलपाईगुड़ी ( पश्चिम बंगाल) के अशराफुल आलम व लाइंसमैन जाहिदुर्रहमान ने निभाई। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच कटिहार के खिलाड़ी शहनवाज़ को दिया गया। उपस्थित रहे।

 कॉमेंटेटर जयदीप बनर्जी, सुदीप्तो कुंडू, राजा कुंडू, सुधीर महाराज आदि के द्वारा किया गया। वहीं इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में आयकर पदाधिकारी चयन कुमार तथा अतिथि के रूप में बैरागीझाड़ के प्रधान शिक्षक जहांगीर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि खिरिश गणेश व इंडियन गैस एजेंसी के प्रबंधक अजय राय, ताराचंद धनुका अकैडमी के मैनेजर दीनानाथ पांडे, सारस न्यूज़ के फाउंडर राजीव कुमार, संदीप कुमार सिन्हा, सुभाष दास आदि उपस्थित थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए ठाकुरगंज क्लब के उपाध्यक्ष बाबुल दे, सौरभ दे, विशाल राय, गौरव यादव, आयन चौधरी, कन्हैया ठाकुर, आशीष आचार्य, बिट्टू सरकार, उदय साह, प्रिंस साह सहित क्लब के अन्य सदस्य की  महती भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!