Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज टी-20 क्रिकेट के अंतिम लीग मैच में ठाकुरगंज ने सोनापुर को 05 विकेट से किया पराजित

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोशियन द्वारा नगर स्थित गांधी मैदान में आयोजित ठाकुरगंज टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के आठवें व अंतिम नॉकऑउट लीग मैच में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब सीनियर व सोनापुर (पश्चिम बंगाल) के बीच मुकाबला हुआ। सबसे पहले टीसीसी के कप्तान बिटटू साह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और सोनापुर की टीम के कप्तान रोहन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सोनापुर की टीम 17.2 ओवर में 168 बनाकर ऑल ऑउट हो गई। सोनापुर के बल्लेबाज आशिष ने 15 गेंद में 36 रन व नसीम ने 14 गेंद में 26 रन बनाए। टीसीसी के गेंदबाज विक्की अग्रवाल व सन्नी यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाये व कप्तान बिटटू साह ने दो विकेट झटके। वहीं 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीसीसी, ठाकुरगंज ने 16.3 ओवर में पांच विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल करते हुए पांच विकेट से सोनापुर को पराजित कर दिया।

टीसीसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शाहनवाज ने 48 गेंद में 59 रन, सन्नी यादव ने 29 गेंद में 35 रन, कप्तान बिटटू साह ने 07 गेंद में 30 रन  शान्तनु मंडल ने 12 गेंद में 28 रन की पारी खेली। सोनापुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमर ने दो विकेट झटके। हरफनमौला प्रदर्शन के कारण टीसीसी के सन्नी यादव को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। वहीं मैच प्रारंभ होने से पूर्व राष्ट्रगान का अयोजन किया गया। टीसीसी के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो के नेतृत्व में संचालित इस मैच के दोनों टीमों के कप्तान को क्लब के सचिव जहाँगीर आलम व रोहित जयसवाल ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

मैच में अंपायर के रूप में मो नसीम व सुरेश झा, स्कोरर रोशन साह, राजनारायण सिंह व विशाल चौधरी, कमेंटेटर के रूप में जयदीप बनर्जी, सूरज गुप्ता,चंदन कुमार, अनुभव गोस्वामी एवं अजय गुप्ता ने निभाई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के संयोजक अमित सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य अरविंद झा, अनिल साह, सोमनाथ गांगुली, राकेश श्रीवास्तव, सुशांतो साहा, सूरज चौधरी, आदित्य कामती, विकास दे, अमन चौधरी, आर्यन, विकास कामती, अली हैदर, दुर्गा साह आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया।टूर्नामेंट का अगला राउंड क्वार्टर फाइनल मैच तीन मार्च से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!