Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज टी-20 चैलेंजर्स ट्रॉफी में अंतिम सेमीफ़ाइनल मैच में सुपौल ने फारबिसगंज को तीन विकेट से हरा फाइनल में किया प्रवेश। 13 मार्च को ठाकुरगंज बनाम सुपौल के बीच होगा फाइनल

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज (किशनगंज)।

ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा नगर के गाँधी मैदान में आयोजित ठाकुरगंज टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के अंतिम सेमीफाइनल मैच में फारबिसगंज बनाम सुपौल के बीच मुकाबला हुआ। फारबिसगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैच के प्रथम पारी में फारबिसगंज की टीम 17.2 ओवर में 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और सुपौल को 219 रनों का लक्ष्य दिया। फारबिसगंज के बल्लेबाज अशफ़ाक ने 63 रन और सुजीत ने 51 रन की पारी खेली। सुपौल के गेंदबाज कुश ने 4 व टीपू ने 3 विकेट झटके।

वहीं दूसरी पारी में सुपौल ने 19 ओवर में 07 विकेट खोकर 219 रन बनाकर तीन विकेट से जीत दर्ज किया और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सुपौल के बल्लेबाज राजा ने 61 रन और अतुल ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली। फारबिसगंज के गेंदबाज आमोद ने दो विकेट लिए। सुपौल के राजा कुमार को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। मैन ऑफ़ द मैच, सुपौल के खिलाड़ी राजा को सारस न्यूज की निदेशिका स्वाति राय ने पुरुस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र और नगद राशि प्रदान किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 मार्च रविवार को टीसीसी ठाकुरगंज व सुपौल के बीच होगी।

वहीं मैच शुरु होने से पूर्व राष्ट्रगान से शुरू हुई। मैच में अतिथि के रूप में दिलीप जैन, सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन यादव, खुशी ट्रेडर्स के संजीव साह, अतुल सिंह एवं मोहित जैन मुख्य रूप मौजुद रहे। जिनका क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, अनिल साह, सुशांतो साहा व प्रेम चौधरी ने बुके व माला से स्वागत किया। मैच में अंपायर संजय सिन्हा व संतोष साह, मैच रेफरी रोहित जायसवाल, कॉमेंटेटर जयदीप बनर्जी, सुधीर महाराज, मो नसीर, चंदन कुमार व अनुभव गोस्वामी थे। स्कोरर रोशन साह, राजनारायण सिंह व विशाल चौधरी थे। मैच को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, अरबिंद झा, सारस न्यूज़ के चीफ एडिटर RR पाण्डेय, सोमनाथ गांगुली, अनिल साह, शान्तु मंडल, इंद्रजीत चौधरी, बिटटू साह, सूरज चौधरी, अमरजीत चौधरी, गोविंद यादव, आदित्य कामती, विकास कामती आदि ने अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!