सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच टीसीसी ठाकुरगंज बनाम बिटटू एकादश मानिकपुर के बीच खेला गया। मैच राष्ट्रगान से शुरू हुई। प्रथम पारी में बिटटू एकादश मानिकपुर ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 183 रन बनाए और टीसीसी को 184 रनो का लक्ष्य दिया। मानिकपुर के बल्लेबाज शाजिद ने 44 रन और गुना ने 38 रन बनाए। टीसीसी के गेंदबाज इंद्रजीत चौधरी ने शानदार 5 विकेट और विशाल ने 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में 184रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीसीसी ने 18 ओवर एक गेंद में 6 विकेट खोकर 189 रन बनाए और चार विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचे। टीसीसी के बल्लेबाज आजम अली ने नाबाद 44 रन बनाए। विक्की अग्रवाल 27 और बिटटू 29 रन बनाए। माणिकपुर की ओर से गेंदबाज अहसान ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच टीसीसी के हरफनमौला खिलाड़ी इंद्रजीत चौधरी को मिला जिन्होंने बल्लेबाज़ी में 20 रन और गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए। सारस न्युज के निदेशिका स्वाती राय के द्वारा मैन ऑफ द मैच इंद्रजीत चौधरी को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार व पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम भी मुख्य रूप से मौजूद थे। मैच में अंपायर अरविंद झा व अनिल साह थे। स्कोरर रोशन साह, राजनारायण सिंह व विशाल चौधरी, कॉमेंटेटर जयदीप बनर्जी, सुधीर महाराज, चंदन कुमार व अनुभव गोस्वामी थे। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच को सफल आयोजन में क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम, संयोजक अमित सिन्हा सहित क्लब के सदस्य शान्तु मंडल, रोहित चौधरी, अमरजीत चौधरी, प्रेम चौधरी, सुशान्तो साहा, दुर्गा साह, सूरज चौधरी, विकास, अमन, आर्यन, गोविंद यादव, कुश साह आदि ने महत्ती भूमिका निभाई।
