सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज के शहरी भूमिहीनों को नगर पंचायत प्रशासन की ओर से बहुत जल्द ही आवास का तोहफा मिलेगा। इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। इस संबंध में नगर पंचायत ठाकुरगंज के द्वारा चिन्हित शहरी गरीब आवासहीन परिवारों को नगर में रहने के लिए अंचल अधिकारी ठाकुरगंज से सरकारी भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी जिस पर सीओ ठाकुरगंज ने मौजा- कनकपुर, खाता-170, खेसरा- 5579 व 5580, रकवा 50 डिसमिल भूमि का प्रतिवेदन भेजा है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए नपं ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि प्रमंडलीय स्तर पर गत वर्ष हुई बैठक में विभागीय सह उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं उपस्थित वरीय पदाधिकारियों के समक्ष नगर पंचायत ठाकुरगंज के भूमिहीन लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान करने की आवाज उठाई गई थी जिस पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने उक्त समस्या के समाधान के लिए संज्ञान में लेते हुए पिछले बजट में प्रावधान किया था। इसी के आलोक में विभागीय निर्देशानुसार नगर के भूमिहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उक्त भूमि अंचल प्रशासन ठाकुरगंज के द्वारा नगर के वार्ड नंबर तीन में उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नगर क्षेत्र में भूमिहीन गरीबों के लिए आवासीय कॉलोनी बनाया जाएगा। जिसमें सभी भूमिहीन गरीबों को शौचालय सहित आवास उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व में नपं प्रशासन के द्वारा विभाग के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी ठाकुरगंज के सहयोग से भूमि चयन प्रक्रिया के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई थी। भूमि चयन के बाद चिन्हित शहरी गरीब आवासहीन परिवारों के लिए आवास निर्माण की अगली प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना-2 के अंतर्गत बनी है। नगर में बेघर और भूमिहीन गरीबों को बना बनाया घर मिलेगा। उन्हें न तो अब जमीन की चिंता करनी होगी और न ही घर बनाने की। उनके लिए घर नगर प्रशासन खुद बनवाएगी और तैयार होने के बाद उन्हें सौंप देगी। भू-स्थलों का चयन कर लिया गया है। कार्य योजनाबद्ध तरीके से जल्द शुरू किया जाएगा। पूर्व में ही योग्य लाभुकों का ठीक से सर्वे कराया गया है ताकि कोई भी वंचित नहीं रह सके। हम लोगों का उद्देश्य है कि शहरों में रह रहे सभी बेघर गरीब भूमिहीनों को अपना घर मिल सके।

