Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज नगर के शिवमन्दिर रोड में फल मंडी निर्माण कार्य का हुआ उद्घाटन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को नपं के वार्ड नंबर 10 शिवमन्दिर रोड में स्थित हल्का कचहरी की जमीन पर फल की दुकान शिफ्ट करने हेतु पेभर ब्लॉक से निर्मित फल मंडी कार्य का उद्धघाटन मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल एवं नपं ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, स्थानीय वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, वार्ड पार्षद दिलीप सिंह व कृष्णनंदन झा, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, मयंक शांडिल्य, मनोज चौधरी, शंभु राय आदि सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल ने बताया कि नगर के यत्र-तत्र व फुटपाथों पर लगे फल की दुकान को सेपरेट रुप से शिफ्ट करने के उद्देश्य से करीब 7 लाख 9 हजार 889 की प्राक्कलित राशि से पेभर ब्लॉक बिछाकर चुस्त-दुरुस्त फल पट्टी क्षेत्र का निर्माण कराया गया है। इससे फुटपाथ पर फल बेचने वाले दुकानदार एक निश्चित स्थान पर फल बेच सकते हैं। साथ ही इससे नगरवासियों को भी सहुलियत होगी। उन्होंने बताया कि बस पड़ाव से रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पर दर्जनों फलों के दुकान फुटपाथ पर फल की दुकान लगाए जाने से नगर में जाम की भयावह स्थिति उत्पन्न होती थी। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ पर लगे इन दुकानों को यहां से शिफ्ट किए जाने से नगरवासी सहित ग्रामीण इलाकों के लोगों को जाम से निजात मिलेगी। उन्होने कहा कि इसके बाद भी उक्त मार्ग पर कोई दुकान लगाते हुए पाए जाते हैं तो ‌ संबंधित दुकानदार पर आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने कहा कि नगर को जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में नगर प्रशासन की ओर से आवश्यक विभागीय कार्य किए जा रहे है। ऐसे कार्यों से लोगों को नगर में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

इस मौके पर पुर्व वार्ड पार्षद अनिल महाराज, राजेश करनानी, मन्नू साह, अमृत मंडल, अमरजीत चौधरी, रोहित चौधरी, बिट्टू साह, सन्नी झा अभियंता शहंशाह आलम व कुंदन कुमार आदि सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!