बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बुधवार को देर शाम नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नं. दो स्थित फाराबाड़ी में तीन दिवसीय श्री श्री ग्राम काली माता वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम से शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहले दिन बुधवार के मध्य रात्रि मां ग्राम काली की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद मंदिर में मौजूद भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं वार्षिक पूजनोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच 24 घण्टे का हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस बीच भक्तगण हरिनाम भक्ति गीत की धुन पर झुमते नजर आए। इस दौरान मंदिर का चप्पा-चप्पा श्रद्धालुओं से पूरी तरह से पट गया था।
परंपरागत तरीके से चढ़ाया जाता है भोग:- नपं ठाकुरगंज के फाराबाड़ी में अवस्थित ग्राम मां काली के मंदिर में आश्विन मास में धान कटनी के बाद आयोजित वार्षिक पूजनोत्सव पर परंपरागत तरीके से ग्राम मां काली को नए चावल का खीर बनाकर प्रसाद चढ़ाया जाता है। जिसमें फल, मेवा, मिश्री, मिठाई तथा अलग-अलग तरह के पकवान सहित कई तरह के और व्यंजन शामिल होते हैं। मान्यता है कि स्थानीय गनगई समाज के द्वारा हर वर्ष की भांति धान कटनी के बाद बनने वाले नए चावल का खीर के साथ अन्य व्यंजन का भोग ग्राम मां काली को चढ़ाया जाता है जो मां को अति प्रिय है। यही कारण है कि वार्षिक पूजा में नए चावल का खीर सहित अन्य व्यंजन का भोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है।
वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान में मंदिर के चारों तरफ श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ी तथा ठंड में भी हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में टस से मस नहीं हुए। जो मां ग्राम काली के प्रति वार्ड व शहर वासियों की आस्था व अटूट विश्वास को प्रमाणित कर रहा था। वहीं नेपाल के झापा जिला के बालुबाड़ी, लतीबाड़ी, डाकुपाड़ा, सीधागुड़ी एवं बनियानी से आए कुल 05 संकीर्तन मंडलियों ने 24 घण्टे के अष्टयाम कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया। सभी संकीर्तन मंडली नेपाल से ही भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर ग्राम काली मंदिर के पुजारी, स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि परेश कुमार गणेश तथा मंदिर समिति के प्रदीप गणेश, रति लाल गणेश, रामचन्द्र ठाकुर, संजय झा, प्रदीप मंडल, संजय दास, बापी चक्रवर्ती जय चक्रवाती, दीपक झा आदि समिति के सभी सदस्यों ने इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई।
