बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक के समीप अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल की डिक्की से 90 हजार रूपया उड़ा ले गए। पोठिया प्रखंड के सैठाबाड़ी पीड़ित व्यक्ति मो जाहिद आलम ने ठाकुरगंज थाने में आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित व्यक्ति मो जाहिद आलम ने पुलिस को आवेदन देते हुए कहा कि दिन के करीब डेढ़ बजे नगर के हॉस्पिटल चौक पर स्थित शराफ मेडिकल स्टोर के सामने सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ा कर आम ले रहा था। इसी दौरान मेरी गाड़ी की डिक्की से 90 हज़ार रुपया चोरी हो गई जिस रुपया को मैं आज बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से 40 हज़ार एवं भारतीय स्टेट बैंक से 50 हज़ार निकाल कर घर जा रहा था।साथ में चेक बुक पासबुक एवं एटीएम साथ में था। पुलिस आवेदन के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।