सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को कार्रवाई हुई। गुरूवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के मेन रोड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय से सटे पार्किंग जोन में किए गए अतिक्रमण को नगर प्रशासन व ठाकुरगंज पुलिस ने बलपूर्वक मुक्त कराया। प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार के नेतृत्व में लगभग एक घंटे चले इस कार्रवाई में पुलिस टीम के साथ व नगर प्रशासन के कर्मी भी मौके पर मौजूद थे। अतिक्रमण हटते ही उक्त स्थान में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार दिखा। राहगीरों ने थोड़ी राहत की सांस ली। पुलिस व प्रशासन की उक्त कार्रवाई से शहर के अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों के बीच दिन भर हड़कंप मचा रहा। मौके पर मौजूद नगर कर्मी संजय पंडित ने बताया कि नगर पंचायत में जाम की समस्या के निदान के लिए आदर्श मध्य विद्यालय के आगे खाली जगह पर नगर प्रशासन ने पार्किंग जोन बनवाया और नगर प्रशासन ने निविदा निकालकर पार्किंग जोन के लिए ठेके पर दिया था। लेकिन कई दुकानदारों ने उक्त स्थल को अतिक्रमित कर अपनी दुकानें खोल ली। जिस कारण शहर के मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी। इसको लेकर नगर प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से शिकायत की। नगर प्रशासन के शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को अतिक्रमित स्थल को खाली करवाया।
बताते चलें कि शहर में कई मुख्य स्थान अतिक्रमित है। हॉस्पिटल रोड, सोनारपट्टी रोड, मुख्य सड़क, ब्लॉक रोड आदि कई स्थानों पर कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है। बस पड़ाव से लेकर रेलवे गेट तीन मुहाने चौक तक लोग सड़क को ही अतिक्रमित कर दुकान चला रहे हैं। रेलवे फाटक बंद होने तथा ठाकुरगंज हाट दिवस सोमवार व शुक्रवार को यहां जाम की स्थिति विकराल हो जाती है। नगरवासियों ने प्रशासन को इस समस्या से भी निजात दिलाने की मांग की है।
