बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के कायाकल्प और नव्य एवं भव्य स्वरूप का लोकार्पण कार्यक्रम के निमित ठाकुरगंज नगर स्थित श्री हरगौरी मंदिर में भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम किया गया। इस पावन अवसर पर शिवभक्त और भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीहरगौरी मंदिर में स्थापित अर्धनारीश्वर शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हुए देश सहित विश्व के लिए शांति व सभी के लिए कुशल स्वास्थ्य की कामना की। सभी शिवभक्तों ने जय काशी विश्वनाथ, हर हर महादेव के जयघोष लगाए। इस मौके पर नपं ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, भाजपा नेता सह पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष धनंजय सिंह, भाजपा महिला मोर्चा के जिला महामंत्री सह बेसरबाटी मुखिया अनुपमा देवी मुख्य रूप से मौजूद थे।
नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि सोमवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा भोलेबाबा की नगरी काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य लोकार्पण कार्यक्रम के बाद वाराणसी के बाबा विश्वनाथ के तीर्थयात्रियों और भक्तों को पवित्र नदी में डुबकी लगाने की सदियों पुरानी परंपरा का पालन अब फिर से हो गया। खराब रख-रखाव एवं भीड़भाड़ वाली सड़कों की बाधा अब दूर हो गई है। भक्त अब गंगाजल लेकर मंदिर में अर्पित कर सकेंगे। अब यहां पर सारी कठिनाइयों को दूर करके उन्हें सुविधा प्रदान करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी पुराना सपना साकार हो गया है।अब श्री काशी विश्वनाथ धाम की परिकल्पना जीवंत हो गई। पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए इस पुनीत व सांस्कृतिक कार्य पर देश भर के सभी कार्यकर्ता इस उपलक्ष्य में स्थानीय शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व शांति की कामना की जा रही हैं। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह ने कहा कि देश के कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी बड़े आयोजन के बाद उसके निर्माण तथा जीर्णोद्धार में लगे कर्मकार तथा कर्म साधकों का सम्मान तथा स्वागत करना नहीं भूलते हैं। पीएम मोदी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में सोमवार को बड़े सम्मान के बाद जीर्णोद्धार में लगे श्रमजीवियों के साथ भोजन भी किया। इससे पहले प्रयागराज के कुंभ के बाद उन्होंने सफाई के काम में लगे कर्मियों का पांव धुलने के साथ उनको सम्मानित भी किया था।
वहीं मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम पुरोहित पार्वती चंद्र गांगुली द्वारा किया गया। मौके पर भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष यादव, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अतुल सिंह, राजकुमार पासवान, सुरेश मोर, दीपक सहनी, भाजपा व्यवसाई मंच के सह संयोजक अजय कुमार राय, जितेंद्र सहनी, शिवा महतो, सूरज राय आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिक, शिवभक्त व भाजपाई मौजूद थे।