बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शनिवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अवैध रूप से बना रहे देशी शराब कारोबारियों के विरुद्ध ठाकुरगंज पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया।ठाकुरगंज पुलिस ने विभाग के स्वान दस्ता के साथ पुलिस अधिकारी उदय कु सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ चेंगमारी,निचान बस्ती के अलावे ग्रामीण इलाको के विभिन्न टोलो में अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान तीस लीटर जावा के देशी शराब बनाने की सम्रागी नष्ट की गई है।उक्त बातों की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि इस दौरान ठाकुरगंज पुलिस ने कई घरों में की गई छापेमारी में 30 लीटर देशी शराब के साथ शराब भट्टियों को भी नष्ट किया। शराब बनाने के प्रयोग में आने वाले बर्त्तनों को भी नष्ट किया गया। लेकिन मौके पर किसी के नही मिलने के कारण कोई गिरफ्तारी सभंव नही हो सकी। गौरतलब है कि शराबबंदी कानून को अक्षरशः लागू करने हेतू व अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ लगातार स्वान दस्ता के सहारे सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कोई चोरी -छिपे भी अवैध शराब के कारोबार को अंजाम न दे सके।इस दरम्यान ठाकुरगंज नगर के वार्ड नं0 तीन मेंबकई घरों में अवैध रूप से शराब का निर्माण व बिक्री विरुद्ध ठाकुरगंज पुलिस ने कमर कसते हुए संध्या करीब साढ़े चार बजे ताबड़तोड़ छापेमारी कर देशी शराब को नष्ट किया। ठाकुरगंज पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से निर्माण व बिक्री कर रहे शराब व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। पुलिस के पहूंचते ही अवैध शराब व्यापारी अपने-अपने घरों को छोड़ फरार हो गए। शराब को नष्ट करने के दरम्यान पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। देशी शराब को नष्ट करने के वक्त इन्हें इसके बदबू से भी दो-चार होने पड़े। शराब को नष्ट करने के समय पुलिस ने काफी सतर्कता बरती। इस दौरान थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने स्थानीय लोगों से कहा कि फिर से कोई भी अवैध रूप से शराब बनाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे,अविलंब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के उक्त स्थानों में अवैध रूप से शराब निर्माण व बिक्री की होने की जानकारी मिली थी जिस पर उक्त कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई है।उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है।इस हालत किसी भी सूरत में शराब की बिक्री व खरीद नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चला कर यथोचित कानूनी कार्रवाई होती रहेगी। छापेमारी के दरम्यान उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्य चिन्हित स्थानों पर देर रात तक यह छापेमारी की कार्रवाई चलती रहेगी तथा गिरफ्त में आये लोगों को किसी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। इस छापेमारी के दरम्यान बिहार पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
फोटो:- नगर के वार्ड नं0 तीन में छापेमारी करते पुलिस बल।