सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट पर कार्रवाई करते हुए एक वारंटी को गिरफ्तार कर किशनगंज कारा भेज दिया है। ठाकुरगंज नगर क्षेत्र के वार्ड नं आठ के मल्लाहपट्टी निवासी वारंटी संजय चौधरी पिता स्व हजारी चौधरी की गिरफ्तारी ठाकुरगंज पुलिस के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी विजय सिंह व पुलिस टीम द्वारा पुराने ब्लॉक के समीप की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में पीड़िता रंजू देवी साकिन मल्लाहपट्टी ने आरोपी पर मामला दर्ज कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी संग उसके भाई द्वारा मकान सहित दो डिसमील जमीन दिलाने के नाम पर वर्ष 2019 में पहले दो लाख लिया गया। उसके बाद तीन लाख की राशि ली गई। लेकिन महीने बीतने के बाद न ही जमीन न ही रूपया दिया गया। उसके बाद सामाजिक पहल पर पांच लाख रूपये का चेक आरोपी द्वारा दिया गया। जबकि उसका भाई फरार हो गया था। बैंक में चेक देने पर चेक बाऊंस हो गया तब पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया। उक्त मामले में आरोपी जमानत पर रहा था। लेकिन जमानत टूटने के बाद न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत होने पर ठाकुरगंज पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई कर वारंटी संजय चौधरी को जेल भेज दिया गया है।
