सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
* ठाकुरगंज पुलिस ने चेक बाऊंस संग मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को किशनगंज जेल भेजा है
इस संबंध में आदर्श थाना ठाकुरगंज के थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि नगर के मल्लाहपट्टी निवासी रंजू देवी के लिखित शिकायत पर आरोपी सुबल चौहान, पिता नंद लाल चौहान पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को किशनगंज कारा भेजा गया है। पीड़िता ने थाने में सौंपे लिखित शिकायत में बताया है कि कुर्लीकोट थानाक्षेत्र के एसएसबी कैम्प के समीप आरोपी की सीमेंट व छड़ की दुकान है। अपने मकान निर्माण हेतू छड़ व सीमेंट खरीदती थी। पुरानी जान -पहचान के कारण आरोपी ने मुझसे 07 लाख 12 हजार अग्रिम राशि उधार लिया। सीमेंट व छड़ देकर व बेचकर जल्द रूपया वापस कर देगा। कुछ महीनो बाद रूपये देने में आनाकानी करने लगा। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से करने के बात पर उसकी पत्नी व रिश्तेदार बीच-बचाव में आ गए। 20 नवंबर 2021 को स्टाम्प पेपर पर आरोपी ने एकरारनामा किया था कि 20 मार्च 2022 तक रुपये वापिस कर देगा। साथ ही एसबीआई बैंक का चार चैक दिया। लेकिन 20 मार्च को बंधन बैंक में चेक भंजाने गई तो बाऊंस हो गया। उसके बाद एक अप्रैल संध्या समय रुपये मांगने गई तो आरोपी संग परिजन सुबल कुमार चौहान, पिता नंद लाल चौहान मुझे धक्का -मुक्की करते हुए मेरे व मेरे बेटे को जान से मारने की घमकी देने लगे। उन्होंने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर आरोपी पर सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ठाकुरगंज व देश के सारे नागरिकों से अनुरोध है कि कृपा करके ऐसे धोके बाज़ व ठग से खुद को ठगी होने से बचाये।