बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शुक्रवार को ठाकुरगंज पुलिस ने नगर क्षेत्र में भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को धर दबोचने में सफलता पाई। इस बावत ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि दो शराब कारोबारी बंगाल के विधाननगर से ठाकुरगंज-मुरालीगच्छ मार्ग से भारी मात्रा अवैध शराब लेकर नगर की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद एक टीम गठित करके शिवमंदिर के नीचे जाने वाली सड़क पर लगाया गया। जहां संदिग्ध बाइक से आने वाले दोनो युवको की नजर पुलिस पर पड़ते ही भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस टीम ने खदेड़ते हुए बाइक को अपनी गिरफ्त में लिया। बाइक के साथ रखे झोले की तलाशी में केन बीयर 12, बंगाल के देशी शराब छह सौ एमएल का 24 पीस, इम्पीरियल ब्लू व बी सेवन विदेशी शराब एक-एक 750 मिली के दो बोतल, 350 एमएल का चार , 180 मिली का तीस बोतल, आंफिसीयर च्वाइस ब्रांड का 750 एमएल का एक तथा उनचालीस पीस फूर्टी टाइप की शराब जब्त की गई है। दोनो कारोबारियो ने अपना नाम सरफराज ( उम्र 25 वर्ष ) व मो राजीक (उम्र 23 वर्ष ) दोनों साकिन जालमिलिक ठाना ठाकुरगंज का रहने वाला बताया है। पूछताछ में दोनो ने बताया है कि बंगाल के विधाननगर व अन्य स्थानो से देशी व विदेशी शराब लाके दुगने कीमत पर सीमावर्ती क्षेत्रों में सप्लाई करता था। दो कारोबारी सहित शराब जब्त करने में पुलिस टीम में एएसआई उदय सिंह, विजय सिंह व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।