सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।
आज सुबह ठाकुरगंज पुलिस और ALTF (एंटी लीकर टास्क फोर्स) ठाकुरगंज के सहयोग से छापेमारी कर 11 लीटर 200 मिली विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार सिंहा पिता आनंद कुमार गांव मोतीचंद बिरिनिया थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज को पकड़ा गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लग गयी है।
