सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए गुरूवार को ठाकुरगंज प्रखंड में 4 ग्राम पंचायतों में अधिकारियों ने पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। मुख्य सचिव, बिहार, पटना द्वारा आबंटित पंचायत के अनुसार प्रखंड के भोगडाबर में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, किशनगंज अनिल कुमार दास तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस किशनगंज कवि प्रिया ने दल्लेगांव पंचायत का भ्रमण कर विभागीय कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा की। इसके अलावा बीडीओ पोठिया छाया कुमारी ने डुमरिया तथा सीओ पोठिया ने खारूदह पंचायत के क्रियान्वित योजनाओं व कार्यक्रमों की स्थलीय जांच कर कार्यों की समीक्षा की। वहीं इस दौरान अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार दास ने सर्वप्रथम उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोगडाबर का निरीक्ष्ण किया। इस दरम्यान पाया गया कि वर्ग नौ एवं दस में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं होती है। बच्चों ने भी निरीक्षण के क्रम में अधिकारी को पढ़ाई न होने की बात कहते हुए बताया कि जब से विद्यालय में नामांकन हुआ है तब से हमलोगों की पढ़ाई नहीं हुई है। इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुख्तार अहमद के लापरवाही के कारण हमें गत तीन वर्षों से छात्रवृति, पोशाक, साईकिल आदि के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने पंचायत के अन्य स्कूलों की भी शैक्षणिक व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए कहा कि पंचायत के विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षा में सुधार लाने की आवश्यकता है। वही नल जल योजना को सुपर फ्लॉप बताते हुए कहा कि पंचायत के किसी भी गांव में नल जल के योजना से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। पानी की टंकी लगी है पर किसी भी घरों को कनेक्शन नहीं दिया गया है। कहीं भी किसी के घर में नल का कनेक्शन नहीं देखा गया।

भोगडाबर पंचायत के पाठामारी गांव के समीप मनरेगा के द्वारा करीब दो लाख की राशि से नवनिर्मित पोखर के निर्माण कार्य पर उंगली उठाई और यथाशीघ्र पोखर निर्माण कार्य में आवश्यक सुधार करने का आदेश दिया। दरम्यान उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव बिहार के निर्देशानुसार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, गली नली, नल जल, सरकारी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र, जन वितरण प्रणाली, धान अधिप्राप्ति केंद्र, पंचायत सरकार भवन निर्माण, ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण के साथ अन्य कार्य योजनाओं का अनुश्रवण कर भौतिक सत्यापन किया गया। वहीं दूसरी ओर आईसीडीएस किशनगंज के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कवि प्रिया ने प्रखंड के दल्लेगांव पंचायत में क्रियान्वित कार्य योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीपीओ कवि प्रिया ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबीभिट्ठा, पाठामारी स्थित डीलर धन मौहम्मद के पीडीएस केंद्र, धान अधिप्राप्ति केंद्र आदि योजनाओं की जांच की। जांच के दरम्यान जमाबंदी कार्य धीमी व राज्य कर्मचारी द्वारा अंचल संबंधी कार्यों को समय पर निष्पादन नहीं करने की शिकायत लोगों के द्वारा की गई। इस दौरान डीपीओ कवि प्रिया ने राजस्व कर्मचारी विजय कुमार सिन्हा को खड़ी फटकार लगाते हुए निर्धारित समय पर अंचल संबंधी कार्यों को पूरा करने की बात कही। उन्होंने पंचायत में नल जल योजना को ग्रामीणों को पूर्ण लाभ न मिलने की बात स्वीकारी।
