Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड के नए बीडीओ सुमित कुमार ने मंगलवार को पदभार किया ग्रहण

Jul 20, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज (किशनगंज) प्रखंड के नए बीडीओ सुमित कुमार ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने यह पदभार पूर्व बीडीओ श्रीराम पासवान से लिया। पूर्व बीडीओ श्रीराम पासवान का स्थानातंरण सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड में होने के बाद मंगलवार को नवपदस्थापित बीडीओ सुमित कुमार पदभार संभाला। इस दौरान नव पदास्थापित बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि पुर्व बीडीओ श्रीराम पासवान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य में ठाकुरगंज प्रखंड को पहला स्थान दिलाया है। मैं भी इस उपलब्धि को बनाए रखने में अपना सौ फीसद योगदान दूंगा। इसके अलावे भी प्रखंड में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनउपयोगी एवं कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों को करने के लिए मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। प्रखंड का चहुमुंखी विकास करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचे इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय में कोई भी प्रखंड स्तरीय सरकारी कार्य करने के लिए आने वाला व्यक्ति संतुष्ट हो के जाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगो का समय पर कार्य हो इसका निर्देश कर्मियों को दिया गया है। बरसात के समय बाढ जैसे हालत पर सीओ के साथ मिलके कार्य किया जाएगा। जिससे लोगो को अधिक कठिनाईयो का सामना न करना पड़े। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल बारी ने नए बीडीओ का स्वागत करते हुए कहा कि इनसे भी पूरी पारदर्शिता के साथ प्रखंड में विकास संबंधी कार्य की उम्मीद रहेगी तथा जरूरतमंद लोगों को नियमानुकूल सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने बीआरसी में कार्यरत शिक्षकों के साथ नए बीडीओ सुमित कुमार को बुके प्रदान कर शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत, बीआरपी एजाज अनवर, शिक्षक चंद्रशेखर, लिपिक महबूब आलम, प्रखंड के प्रधान लिपिक अशोक कुमार, प्रवीण कुमार यादव आदि अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!