शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने ठाकुरगंज प्रखंड में आगामी 24 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिंग कार्य का जायजा लिया, आठवें चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण पर है। प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित पैक्स गोदाम के समीप ईवीएम को सील करने का कार्य का निरीक्षण करने अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी पहुंचे, ग्राम पंचायत के 4 पदों में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य का निर्वाचन ईवीएम से एवं ग्राम कचहरी के 2 पदों में सरपंच एवं पंच का चुनाव मतपत्र मतपेटी से कराया जाना है। अनुमंडल पदाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि अति संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है एवं जवान की भी तैनाती की जाएगी और उस पर पूरी नजर रहेगी चुकी 20 थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अन्य ब्लॉक के उन सभी को लगाया जाएगा ताकि उन अति संवेदनशील बूथों पर पूरी ध्यान रखा जाए और निष्पक्षता, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जाये, एवं बंगाल एवं नेपाल के बॉर्डर पर एसएसबी के जितने भी बीओपी है उनको अलर्ट पर रखा गया है वह 5 किलोमीटर अंदर तक छापेमारी भी करेंगे, और वह अलर्ट पर रहेंगे, बॉर्डर पूरी तरह से सील रहेगा। डिस्ट्रिक्ट इंटर स्टेट पश्चिम बंगाल से भी सील रहेगा इंटरनेशनल बॉर्डर नेपाल वह भी सील रहेगा।
प्रखंड ठाकुरगंज में कुल 1 लाख 66 हज़ार 679 मतदाता भाग लेंगे जिसमें 85 हज़ार 732 पुरुष मतदाता, 80 हज़ार 945 महिला मतदाता तथा 02 तृतीय लिंग के मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हुए कुल 672 में से 607 पदों पर निर्वाचन के लिए अपना बहुमूल्य मत देंगे क्योंकि 65 पदों पर निर्विरोध परिणाम पहले ही आ चुका है। ठाकुरगंज प्रखंड के 21 पंचायत में कुल 1 लाख 66 हजार 679 मतदाता द्वारा 2 हज़ार 353 उम्मीदवारों के लिए मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। ठाकुरगंज प्रखंड में कुल 300 मतदान केंद पर मतदान किया जाएगा।