बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड में बहनेवाली महानन्दा, चेंगा, मेची नदी उफनाई। भारत-नेपाल सीमा पर बहनेवाली मेची नदी का पानी भातगांव पंचायत के बक्सरभिट्ठा, नेमुगुड़ी आदि, चुरली पंचायत के धोबीभिट्ठा, पाठामारी, दल्लेगांव पंचायत के काशीबाड़ी, भवानीगंज आदि में घुसा। सीमावासी लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों में पहुंच रहे हैं।