Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में अग्निशमन विभाग के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बुधवार को अग्निशमन विभाग, किशनगंज के द्वारा अगलगी की घटना के रोकथाम के लिए प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत में अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के प्रांगण में सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान देहाती आग, शहरी साग, तैलीय आग, गैस आग आदि के बारे में विस्तृत रूप से आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक के तहत जागरुकता अभियान कार्यक्रम के क्रम में मॉक ड्रिल भी आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में आग पर काबू पाने के लिए प्रशक्षिण दिया गया।

अग्निशामन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने लोगो को प्रशक्षिण देते हुए बताया कि 14 अप्रैल से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक करना है। उन्होंने लोगो को प्रशक्षिण देते हुए गैस सिलेंडर में आग जलाकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका भी बताया। जिसमे मॉक ड्रिल करवाकर आग बुझाने का तरीका बताया गया। उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष प्रायः अगलगी की घटनाएं घटती रहती है। भौगोलिक दृष्टिकोण में मार्च से लेकर जून तक के समय में अगलगी की घटना अत्यधिक होने की संभावना रहती है। अगलगी एक घर से शुरू होती है और मिनटों में कई घरों को जलाकर राख कर देती है। थोड़ी सी चूक के कारण अधिक मात्रा में जान-माल की क्षति होती है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशक्षिण आवश्यक है। इस प्रशक्षिण के माध्यम से अगलगी की होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है।

वही प्रशक्षिण के दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य प्रो चितरंजन कुमार, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो रवि रंजन कुमार, प्रो उमेश कुमार, प्रो विनोद कुमार आदि, अग्निशमन विभाग के इंद्रेश कुमार, प्रभु कुमार, रोशन कुमार के अलावे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!