शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज एक तरफ जहां आगामी 24 नवंबर को होने वाले राज्य स्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारी पूरी तैयारी में लगे हुए है। वहीं दूसरी ओर पंचायत चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के द्वारा जमकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। अभी भी कई बिजली पोलो एवं सरकारी संपत्तियों पर प्रत्याशियों का जमकर प्रचार प्रसार हो रहा है, जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही। जिला पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद करवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। जब इन सब पहलुओं पर संबोधित अधिकारी अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया, सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब जिला के अधिकारी ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में आगामी 24 नवंबर को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है, वहीँ प्रत्याशियों के द्वारा भी लगातार आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।