सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
शुक्रवार को प्रखंड ठाकुरगंज कार्यालय के सभागार कक्ष में 08 प्रारंभिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। प्रखंड नियोजन इकाई ठाकुरगंज के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर चयनित अभ्यर्थी को बीईओ सुनैना कुमारी एवं बीपीआरओ राजेश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया और एक महीने के अंदर संबंधित विद्यालय में योगदान करने को कहा। बीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूरी कागजात को जांच पड़ताल के बाद नियुक्ति पत्र दिया गया। जांच के दौरान देखा गया कि कि कागजात में किसी प्रकार की कमी तो नहीं है।
बीपीआरओ ने बताया कि प्रखंड नियोजन इकाई ठाकुरगंज के अंतर्गत 10 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। एक अभ्यार्थी के अनुपस्थित रहने तथा एक अभ्यर्थी के नाम में त्रुटि होने के कारण जांच होने तक उसके नियुक्ति पत्र को तत्काल हस्तगत नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के भातगांव पंचायत के गलगलिया व नेमुगुड़ी, सखुआडाली के बालूबाड़ी एवं बैरागीझाड़, दुधौंटी के बहादुरपुर, कनकपुर के बेहबुलडांगी, बेसरबाटी के नेजागच्छ तथा तातपौआ के विलायतीबाड़ी कुल 08 विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों को नियुक्त किया गया है। इस मौके पर बीआरपी इजाज अनवर व सभी आठ चयनित अनुदेशक मौजुद थे।
