बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय ठाकुरगंज के सभाकक्ष में जिला के तीन अंचल- किशनगंज, पोठिया एवं ठाकुरगंज के कार्यो की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। वरीय उपसमाहर्ता सह एडीएम ब्रजेश कुमार एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) अफाक अहमद ने तीनों अंचल के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में निधार्रित समय सीमा 75 दिन के बाद भी रूके हुए मोटेशन कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में तीनों सीओ को दिये गए। उसके बाद रिजेक्ट मोटेशन, दखल दिहानी, दखल बसेरा कार्यो की समीक्षा की। एडीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि अक्टूबर से आनलाइन अंकित खतियान को मान्यता रजिस्टर टू मिलान व जांच कर दी जानी है। जिसकी तैयारी हेतू समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिये गये है। उन्होने लंबित कार्यो के संपादन में तेजी लाने के साथ दखल दिहानी कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही बरसात के मौसम कटाव, नदियो के जलस्तर पर निगेहबानी की बात कही। इस मौके पर किशनगंज सीओ समीर कुमार, पोठिया सीओ निश्चल प्रेम व ठाकुरगंज सीओ ओमप्रकाश भगत के अलावे अंचल निरीक्षक व सभी राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।
