Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में कोरोना विस्फोट 11 एसएसबी जवान सहित कई कर्मचारी संक्रमित

Jan 10, 2022 #कोरोना

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

ठाकुरगंज में कोरोना विस्फोट11 एसएसबी जवान सहित 07 पुलिस 03 भु-सर्वेयर व 01 एएनएम संक्रमित
ठाकुरगंज में सोमवार को कोरोना टेस्ट के परिणाम चिंता में डालने वाले आए हैं। नगर ठाकुरगंज स्थित आदर्श मध्य विद्यालय तथा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में संचालित कोरोना जांच सेंटर में सोमवार को हुए जांच में एक साथ 22  नये पॉजिटिव केस के सामने आने से हड़कंप मच गया है। ठाकुरगंज प्रखंड में हुए इस कोरोना विस्फोट के बाद लोगो में चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। पीएचसी से प्राप्त सूत्रों के अनुसार सोमवार को हुए एंटीजेन टेस्ट में यह खुलासा हुआ है। ठाकुरगंज नगर में हुए 150 एसएसबी जवानों के कोरोना टेस्ट में 11 एसएसबी जवान पॉजिटिव निकले तो पौआखाली में हुई जांच ने 7 पुलिस कर्मी, 3 अमीन सर्वेयेर और एक एएनएम पॉजिटिव पाए गए। कोरोना संक्रमित मरीजों की बड़ी संख्या में केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने में नयी रणनीति बनाने में जुट गया है। सभी चिन्हित करना पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ आम जनजीवन की बात की जाए तो लोगों को अब भी सजग नहीं देखा जा रहा है। सोमवार को शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग प्रशासन के कहने पर भी बगैर मास्क के ही आवागमन करते देखा गया। पैदल राहगीरों के अलावा वाहन पर सफर करने से लेकर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लापरवाही का आलम देखा गया। लोगों को न तो मास्क का उपयोग करते देखा जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन कर रहे हैं।शहरवासियों को हिदायत दी है कि अभी भी स्थिति नियंत्रण में लाया जा सकता है। बशर्तें सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। मास्क लगाने के साथ ही शारारिक दूरी के नियम का पालन करना होगा।
वही इस संबंध में प्रखंड, अंचल, नगर व पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों को हिदायत देते हुए अपील है कि अभी भी स्थिति नियंत्रण में लाया जा सकता है। बशर्तें सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। मास्क लगाने के साथ ही शारारिक दूरी के नियम का पालन करें। तभी इस महामारी को रोका जा सकेगा। तभी इस महामारी को रोका जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!