Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में कोविड टीकाकरण केन्द्र अब आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ

May 27, 2021

गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने पीएचसी परिसर से प्रखंड के चिन्हित कोविड टीकाकरण केंद्र के लिए अब आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ आदित्य कुमार झा ने बताया कि प्रखंड के कुल 96 टीकाकरण केंद्र चिन्हित किए गए हैं जहाँ कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस पंचायतवार निर्धारित तिथि के अनुसार टीकाकरण आपके द्वार अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगो को टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी। इसी क्रम में गुरुवार को कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस प्रखंड के पटेश्वरी पंचायत के पूर्व से चिन्हित मध्य विद्यालय कुड़ीडांगी भेजी गई जहाँ 45 वर्ष से ऊपर के 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण में सहूलियत हो इसके लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर टीकाकरण आपके द्वारा कार्यक्रम का गुरुवार को शुभारंभ किया गया है उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए ज्यादा के ज्यादा वैसे लोग जो गांव में रहते हैं और 45 वर्ष से ऊपर के हैं, उनका टीकाकरण इस एक्सप्रेस के जरिए किया जाएगा। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रखंड में लगातार कोरोना वारियर्स जांच और वैक्सीनेशन में जुटे हैं। टीकाकरण में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोजाना जागरूकता पैदा किया जा रहा है। जिले में 45 प्लस के लिए कोविड टीकाकरण अब आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम बाढ़ प्रभावित 63 टीकाकरण केंद्र चिन्हित किए गए हैं। केंद्र में ऑन द स्पॉट 45 वर्ष से ऊपर लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन के उपरांत वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पुरे गतिविधियों की मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान करेंगे। इस टीकाकरण एक्सप्रेस टीम में मुख्य रूप से एक चिकित्सक, एक एएनएम व एक फार्मासिस्ट शामिल रहेंगे। प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सरिता कुमारी स्थानीय आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर स्थानीय लोगों को उत्प्रेरित करेंगे। इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार,फार्मासिस्ट नन्द कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी मो एजाज, आरबीएसके के फार्मासिस्ट संजीत कुमार, एचआईवी काउंसलर जयशंकर पासवान सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!