Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज के परिसर में अवस्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भवन में प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खाद्यान्न व किरासन तेल उठाव एवं वितरण, ई-पॉश मशीन, धान अधिप्राप्ति समेत अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान पीडीएस के विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एमओ अनिल कुमार मंडल ने कहा कि खाद्यान्न उठाव एवं वितरण में किशनगंज जिला रोहतास के बाद दूसरे स्थान पर तथा ठाकुरगंज प्रखंड जिला में प्रथम स्थान पर है। इसे बरकरार रखने के लिए हमसबों को अपना काम सही रूप से करते रहना है। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि खाद्यान्न एवं किरासन तेल उठाव एवं वितरण का समय निर्धारित है। इसलिए तय समय सीमा पर खाद्यान्न का वितरण भी करें, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले पात्र परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने के लिए आरटीपीएस में लाभार्थी का नया राशन कार्ड बनाने, मौजूदा राशन कार्ड को संशोधित करने और राशन कार्ड को सरेंडर करने की सुविधा प्रदान किया जा रहा है। यह परिवार के विभाजन, कार्ड के प्रकार में परिवर्तन, परिवार के मुखिया के परिवर्तन के मामले में नया राशन कार्ड बनाने की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके अलावा प्रखंड में जो भी अपात्र राशन कार्ड धारक हैं उनका कार्ड का सरेंडर कराने हेतु प्रचार प्रसार कर विभाग को आवश्यक सहायता करें। उन्होंने डीलरों से कहा कि विभाग को कई सूत्रों से जानकारी मिली है कि बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी, मृतक व्यक्ति, आयकर दाता, चारपहिया वाहन मालिक आदि राशन कार्ड निर्गमन की पात्रता नहीं रखता हो, ऐसे उपभोक्ता प्रखंड के विभिन्न डीलरो से खाद्यान्न उठाव करते हैं। ऐसे लोग प्रखंड आपूर्त्ति कार्यालय में अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दे अन्यथा विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित रूप से की जाएगी।

इस मौके पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष सुदामा राय, प्रदेश संगठन मंत्री मो0 सलीमुद्दीन, एनुल हक, नरेश सिंह, अमल देवनाथ, शंकर पोद्दार, अजय कुमार राय, मोहित पोद्दार, मो फजलुर्रहमान, जमील अख्तर आदि सहित बड़ी संख्या में पीडीएस के विक्रेता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!