Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में गत दो दिनों से विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान।तीन वर्ष पूर्व प्रस्तावित पावर ग्रिड के टेंडर के बाद जुलाई तक कार्य प्रारंभ भी न होने पर होगा जनांदोलन

Jun 19, 2021

बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। मानसून के आगमन के साथ ही ठाकुरगंज में  बिजली आपूर्ति घंटो लगातार बाधित होने से लोग परेशान हैं। शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर में करीब 07 घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शनिवार को भी यही स्थिति रही है।करीब आठ घण्टे तक ठाकुरगंज में विद्युत बहाल नहीं हो पाई। इसका मुख्य कारण किशनगंज ग्रिड से ठाकुरगंज सब स्टेशन तक 33 केवीए के द्वारा विद्युत आपूर्ति करना है जहां कभी भी बिजली गर्जन, तेज हवा, मूसलाधार बारिश आदि कारणों से लंबी समय तक ठाकुरगंज सब स्टेशन से संबंधित फीडरों में बिजली बाधित रहती हैं। लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के बावत ठाकुरगंज जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक सिकंदर पटेल ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उक्त समस्या का एक ही समाधान ठाकुरगंज में प्रस्तावित पावर ग्रिड जल्द स्थापना करना। किशनगंज से ठाकुरगंज तक करीब 50 किमी लंबी 33 केवीए तार से विद्युत आपूर्ति कराना गत 30 वर्षों से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि इसके स्थाई समाधान के लिए तीन वर्ष पूर्व ही ठाकुरगंज में प्रस्तावित पावरग्रिड का टेंडर किया गया था। इसके बाद वर्ष 2021 के मार्च में गोथरा मौजा के चयनित भूमि का नोटिफिकेशन जारी की गई। ठाकुरगंज में प्रस्तावित पावरग्रिड निर्माण के लिए चुरली पंचायत के गोथरा मौजा में 18 एकड़ 59 डिसमील जमीन का चयन किया गया है। उसके लिए तीन मार्च 2021 को नोटिफिकेशन भी विभाग द्वारा जारी होने के बाद विगत 24 मार्च को चार मुख्य अभियंताओ की टीम ने जांच भी की थी। जिसके बाद लोगो को आस जगी थी कि ठाकुरगंज में पावरग्रिड का निर्माण की प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी।पर विभाग के द्वारा  पावरग्रिड निर्माण कार्य में कोई गतिविधि न होना व चुप्पी साधे रहने से मामला अधर में लटकता नजर आ रहा है। जिसका खामियाजा ठाकुरगंज वासियो को उठाना पड़ रहा है।

वहीं चयनित भूमि के संबंधित रैय्यतदार सुदामा राजभर, मंटू राजभर, अर्जुन राजभर, उदय प्रताप आदि ने बताया कि पावरग्रिड निर्माण हेतू चयनित भूमि का नोटिफिकेशन होने के बाद भी कार्यकारी एजेंसी बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) द्वारा जमीन अधिग्रहण कार्य में विलंब हो रही है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा भी दो वर्ष पूर्व 28 रैयतदारो की उक्त खाता-खेसरा के भूमि के खरीद व-ब्रिक्री पर रोक लगा दी हैं। इनलोगों ने विभाग से पावरग्रिड का निर्माण उक्त जमीन पर होगा या नहीं, विभाग स्पष्ट करें अन्यथा हमलोग उक्त जमीन को अन्य कंपनी के विकास कार्य के लिए लीज पर देंगे जिससे हमारी आमदनी के साथ आर्थिक समस्याओ का भी निदान होगा। लेकिन खरीद -ब्रिकी पर रोक के साथ पावरग्रिड निर्माण के लिए चयनित होने के कारण हम अन्य कार्य नही कर पा रहे हैं।

जुलाई तक भूमि-अधिग्रहण कार्य पूर्ण न हुआ तो अगस्त में होगा आंदोलन:-

जनसंधर्ष मोर्चा के संयोजक सिंकदर पटेल का कहना है कि पावरग्रिड निर्माण के चयननित जमीन का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद निर्माण में विलंब होने से मामला अधर में लटका हुआ है‌। आज पावरग्रिड न होने से दस से 12 घंटे  बिजली ठाकुरगंज में बाधित हो रही है। 60 किमी लंबी सप्लाई लाइन होने के कारण फाल्ट होने पर ठीक करने के कारण घंटो बिजली आपूर्ति बाधित होती है। पावरग्रिड निर्माण होने से यह समस्या मिनटो में समाप्त हो जाएगी।लोगो को घंटो बिजली आपूर्ति बाधित होने का दंश नही झेलना पड़ेगा। ठाकुरगंज में ग्रिड निर्माण हेतू चयनित भूमि का अधिग्रहण का कार्य जुलाई तक नही हुआ तो आम जनता के सहयोग से अगस्त प्रथम सप्ताह से आंदोलन करने पर मजबूर होगे। आखिर कबतक ठाकुरगंज की जनता अपने अधिकारो व सुविधा से वंचित रहेगी।

फोटो:- सिकंदर पटेल, संयोजक, ठाकुरगंज जनसंघर्ष मोर्चा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!