सारस न्यूज, किशनगंज।
राज्य के एकमात्र चाय उत्पादक क्षेत्र किशनगंज जिले के चाय उद्यमियों के साथ आनेवाले दिनों में उद्योग मंत्रालय, बिहार सरकार द्वारा ठाकुरगंज में एक मीट का आयोजन किया जाएगा। मीट के माध्यम से मंत्रालय व सरकार यह जानने का प्रयास करेगी कि चाय उद्यमियों को चाय प्रसंस्करण उद्योग को और अधिक विस्तार देने में क्या-क्या सहुलियतें दी जाय कि यह उद्योग और बढ़ेगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए अभय टी फैक्ट्री के मालिक कुमार राहुल सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उन्हें चाय उद्यमियों के साथ एक मीट आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी हैं। उद्योग मंत्री का मानना है कि जिले में चाय प्रसंस्करण उद्योग को और अधिक बढ़ाने के लिए सरकार क्या काम करें कि और अधिक रोजगार का सृजन हो सके तथा राज्य के चाय उत्पादक किसानों व चाय श्रमिकों को भी इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से कहा गया है कि चाय प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा मिलने से जिला के करीब 10 हजार से अधिक छोटे-बड़े चाय उत्पादक किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने सर्वप्रथम टी बोर्ड ऑफ इंडिया में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार के स्तर से आवश्यक कदम उठाए जानें की आवश्यकता पर बल दिया। टी बोर्ड ऑफ इंडिया में राज्य सरकार का कोई प्रतितिनिधित्व न होने से कई सुविधाओं से किसान व उद्यमी वंचित हो रहे हैं जबकि अन्य चाय उत्पादक राज्य इसका भरपुर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जब तक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था निर्बाध रूप से नहीं की जाएगी तब तक कल- कारखाने व उद्योग लगाने व पूंजी निवेश करने में उद्यमी हिचकिचाएंगे, पीछे हटेंगे। इस पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आश्वस्त किया कि इसे बहुत जल्द ठीक कर लिया जाएगा। इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने निवेशकों व उद्यमियों से अपील की कि आगामी दिनों में चाय प्रसंस्करण उद्योग से संबंधी होनेवाले मीट में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे एवं मंत्रालय व सरकार का मार्गदर्शन करें।