Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में जमीन विवाद मामले की एसडीएम व एसडीपीओ ने की सुनवाई

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

शनिवार को ठाकुरगंज थाना परिसर में आम जनता की भूमि से संबंधित समस्याओं को निदान के लिए एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी व एसडीपीओ जावेद अनवर की मौजूदगी में एक जमीनी विवाद की सुनवाई की गई। सीओ ओमप्रकाश भगत व थानाध्यक्ष  मोहन कुमार ने जनता दरबार में आए एक जमीनी विवाद के हर पहलुओं से एसडीएम व एसडीपीओ को अवगत कराया। इस दौरान जिरनगच्छ पंचायत के कटहलबाड़ी गांव के लाल मोहम्मद के खतियानी जमीन पर फुफेरे भाइयों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने का मामला की समस्या सुनीं गईं। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी व सीओ ओमप्रकाश भगत ने लाल मोहम्मद के द्वारा प्रस्तुत सारे कागजातों की  जांच कर उनकी समस्याएं सुनी। एसडीएम ने सारे कागजतों की जांच अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह के द्वारा अंचल में मौजूद पंजी से मिलान कराया। जिसमें लाल मोहम्मद के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत को सही पाया गया। एसडीएम ने ऑर्डर निर्गत करते हुए कहा कि द्वितीय पक्ष के द्वारा जमीन पर किया जा रहा दावा गलत है। बेवजह जमीन पर विवाद किया जा रहा है। प्रथम पक्ष लाल मोहम्मद द्वारा प्रस्तुत सभी कागजत के आधार पर वर्णित भूमि पर लाल मोहम्मद एवं उनके वंशों का है।

एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में सीओ एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन निर्धारण है। जिसमें जनता की समस्याओं को सुनकर सीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा मामले का निष्पादन किया जाना है। दरअसल आजकल जमीन विवाद को लेकर ही ज्यादातर मारपीट की घटनाएं घट रही है। इन्हीं सब घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है। इन विवादों के निपटारा के लिए जिले के प्रत्येक थाना जनता दरबार लगाकर मामले का शीघ्र निष्पादन करने का बीड़ा उठाया है। इस मौके पर अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह, एएसआई विनोद कुमार, एसएसआई विजय सिंह आदि सहित फरियादी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!