बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
आगामी 24 नवंबर को होने वाले आम पंचायत चुनाव 2021 को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित बीआरसी केंद्र ठाकुरगंज में तीसरे दिन नाजिर रसीद काटे गए। ठाकुरगंज प्रखंड में आठवें चरण में 24 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में अब तक 1764 अभ्यर्थियों ने एनआर काटे। सोमवार के देर शाम तक अभ्यर्थियों को एनआर उपलब्ध कराई गई। काउंटर पर पंडाल व बेरिकेडिंग कार्य किया गया हैं। नाजिर रसीद (एनआर) काटने को लेकर सभी काउंटर में दो -दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।
इस बावत निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि प्रखंड में मुखिया व सरपंच पद के लिए 21-21, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 29 तथा वार्ड सदस्य व पंच सदस्य पद के लिए 299-299 कुल 669 पदों पर नामांकन कार्य आगामी 21 अक्टूबर से कराने के लिए एनआर काटने का कार्य शुरू किया गया है। एनआर काटने के लिए बीआरसी भवन में तीन-तीन काउंटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक मुखिया पद के लिये 145, पंचायत समिति पद के लिए 81, सरपंच पद के लिये 130, वार्ड सदस्य पद के लिये सबसे अधिक 932 एवं पंच के लिये 476 कुल 1764 लोगों ने एनआर (नाजिर रशीद) कटाये हैं।