बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
धन, वैभव, यश, लक्ष्मी, प्रगति, उन्नति, सुख-शांति की कामना को लेकर धनतेरस के दिन सामानों की खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ी। ठाकुरगंज नगर में जम कर खरीददारी हुई। बाजार में धन की बर्षा हुई। लोगों ने अपनी आवश्यकता और मान्यताओं को लेकर सामानों की खरीददारी की। लंबे समय के बाद बाजार में रौनक छाई रही। सोने-चांदी के सिक्के, जेवरात, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की बिक्री हुई। बर्तन दुकान, इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठान, वाहनों के शो-रुम में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। झाडू, पूजा के सामान व अन्य सामानों की बिक्री को लेकर भी लोग बाजार पहुंचे। ग्राहकों की भीड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई। कोरोना संक्रमण के बाद लोगों ने त्योहार को लेकर अपनी खुशी दिखाई। बाजार में लोग एक स्थान पर ज्यादा भीड़ न लगाएं, इसे लेकर प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए थे। धनतेरस के कारण लंबे समय के बाद व्यवसायियों को इस बार अच्छा कारोबार देखने को मिला।जिससे दुकानदारों में खुशी देखी गई। धनतेरस को लेकर बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी। ज्यादातर लोगों ने पहले से बुकिंग कराए गए सामान को अपने घर ले गए।
आभूषणों के दुकानों में रही सबसे अधिक भीड़:-
कस्टम ऑफिस के सामने ब्लॉक रोड स्थित नेहा ज्वेलर्स, सोनारपट्टी तथा बाजार के विभिन्न स्थानों में संचालित आभूषणों के दुकानों में धनतेरस को लेकर सोने-चांदी के सामानों की खरीदारी सबसे अधिक हुई। मंहगाई के बाद भी लोगों ने मान्यता और अपनी आवश्यकता को लेकर सोने-चांदी के सिक्के, बिस्किट, जेवरात आदि की खरीददारी की। पिछले साल की तुलना में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल के बावजूद लोग धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी के सिक्के खरीदे। हर वर्ग और लोगों की आर्थिक स्थिति के अनुरूप खूब खरीददारी की। इस दौरान धनतेरस के मौके पर छोटे-बड़े वाहनों की खरीदारी की परंपरा काफी पुरानी रही है। इसमें भी लोगों ने अपनी अधिक रुचि दिखाई। शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने टीवीएस, हीरो, होंडा, यामाहा के मोटरसाइकिल और स्कूटी के साथ-साथ सहित अन्य वाहनों की खूब खरीदारी हुई। धनतेरस पर छोटे-बड़े वाहनों की खरीददारी के लिए पहले से ही लोगों ने अपने जरूरत के वाहनों की बुकिग करा रखा था। ऐसे में धनतेरस के शुभ मुहूर्त में वाहन घर लाने के लिए लोग आतुर नजर आए। धनतेरस के मौके पर बर्तनों की खरीदारी की भी परंपरा रही है। इस वर्ष भी लोगों ने पीतल, तांबा, कांसा और स्टील के बर्तनों की खूब खरीदारी की। ग्राहकों की सबसे ज्यादा भीड़ इन्हीं दुकानों पर लगी रही। ग्राहकों की भीड़ की संभावना को देखते हुए दुकानदारों ने बेहतर तैयारी कर रखी थी, जिसे लेकर दुकानें सड़क पर आ गई थी। धनतेरस को लेकर ठाकुरगंज नगर में लगभग एक सौ से ज्यादा दुकानें धनतेरस को लेकर सजी हुई थी। दुकानदारों ने बर्तन दुकानों को भी आकर्षक ढंग से सजाया था। जहां पर लोगों ने पूजा व अपने जरूरत के लिए घरेलू उपयोग के बर्तनों के साथ लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं आदि की खरीददारी की। इसके अलावा लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने झाडू की भी खरीदारी की। साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाली सामग्रियों की जमकर खरीदारी की। पूजन सामग्री की इसमें प्राथमिकता थी।
खूब बिके घरेलू सजावट के सामान:-
धनतेरस और दीपावली को लेकर घरेलू सजावट के सामान भी खूब बिके। बिजली की लरियां, स्वास्तिक, लक्ष्मी-गणेश के स्टिकर, पोस्टर, प्राकृतिक वादियों के पोस्टर के अलावा अन्य सामानों की भी खूब बिक्री हुई। लोगों ने दीपावली पर घर को रोशन करने को लेकर अपनी जेब के हिसाब से खरीदारी की। धनतेरस पर अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल बाजार ज्यादा गुलजार रहा।