बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शुक्रवार(17-09-2021) को शहर समेत प्रखंड क्षेत्र में निर्माण के देवता व शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हो गई। शनिवार को अपराह्न तीन बजे के बाद से विभिन्न पूजा स्थलों से गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग अबीर-गुलाल उड़ाते बाबा विश्वकर्मा का जयकार करते चल रहे थे। शहर के सागडाला व ग्रामीण क्षेत्र के चेंगा, महानन्दा, मेची, कनकई, पवना, बूढ़ी डांगी आदि नदियों में प्रतिमाओं का विजर्सन किया गया। विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूरा इलाका देर रात तक गुलजार रहा। नगर स्थित रेलवे प्रांगण में, दोनों पावर सब स्टेशन, नगर पंचायत कार्यालय, राजकीय पॉलीटेक्निक, आईटीआई, ईंट भट्ठों, गैस एजेंसी, हार्डवेयर, विभिन्न वाहन गैरेज में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा शहर के बस पड़ाव, वर्कशॉपों एवं ट्रांसपोर्ट के वर्कशाप में पूजा का आयोजन किया गया था। कई जगहों पर इस अवसर पर भजन-कीर्त्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसे लेकर शुक्रवार की रात में भी सड़कों पर चहल-पहल बनी रही। देर रात तक लोग भगवान विश्वकर्मा का दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंच रहे थे। इस दौरान सभी तरह के वाहनों के मालिक अपने अपने वाहन के साथ विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और मंदिर के पुरोहित से पूजा अर्चना की। इस मौके पर क्षेत्र के सभी वाहन मालिकों समेत दुकानों आदि में लोगों ने पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया। नगर पंचायत ठाकुरगंज कार्यालय, गैस एजेंसी, रेलवे अभियंता प्रभाग आदि संस्थाओं में नारायण सेवा के तहत लोगों को खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कराया गया।