Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित की गई स्वागत समारोह

Dec 20, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सोमवार को नगर पंचायत से सटे पावर हाउस के समीप नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उक्त स्वागत समारोह की अध्यक्षता विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने की। स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया। सम्मान समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों को फूल माला व शॉल पहनाकर स्वागत और सम्मानित किया गया। मौके पर प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने गांव एवं क्षेत्र की विकास करने की अपील की एवं जनता की उम्मीद पर खरे उतरने की बात कही। इस दौरान आदर्श पंचायत बनाने के लिए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने एकमत से संकल्प दिलाया। उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लंबित विकास कार्य को गति देते हुए युद्धस्तर पर आगे का विकास के करने के लिए आह्वान किया।

पंचायत के अंतर्गत शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने की बात कही। उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों की भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने बारी बारी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत के विकास के लिए हर संभव प्रयत्न करने का भरोसा दिया और पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों को मजबूती प्रदान देने के लिए सरकार के समक्ष अपनी मांग रखने के लिए स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद के सदस्य डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल से आग्रह किया। इस दौरान नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने किसानों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की बात कही। कई जनप्रतिनिधियों ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के माध्यम से इनके द्वारा की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को काफी सराहा। इस मौके पर कार्यक्रम को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी बारी बारी से संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दल्लेगांव की मुखिया सोगरा नाहिद, अनुपमा देवी, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, बीरेंद्र पासवान, बीरेंद्र सिंह, मो एकरामूल हक, मो मुख्तार आलम, पूर्व प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी, फुलेश्वर प्रसाद सिंह आदि मुखिया के अलावे अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!