बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
विद्युत अवर प्रमंडल ठाकुरगंज अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड में 220/132/33 के.भी. पावर ग्रिड उपकेंद्र के निर्माण कार्य के लिए बिहार स्टेट ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड के द्वारा सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैं। अब बहुत जल्द ठाकुरगंज में पावर ग्रिड उपकेंद्र के निर्माण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण कार्य के साथ साथ आधारभूत संरचना का कार्य शुरू कर दी जाएगी। उक्त बातों की जानकारी देते हुए नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा सोमवार को बीएसटीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप कुमार आर पुडकलपट्टी से विद्युत आपूर्ति की अद्यतन स्थिति के बारे दूरभाष पर बात हुई।जिस पर प्रबंध निदेशक ने आश्वस्त किया था कि सोमवार को होनेवाली बीएसटीसीएल की बोर्ड की बैठक में ठाकुरगंज में पावर ग्रिड उपकेंद्र के निर्माण कार्य हेतु सारे प्रस्ताव को पारित कर लिए जाएंगे। इस संबंध में प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप कुमार आर पुडकलपट्टी से प्राप्त जानकारी को साझा करते हुए नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड में राज्य योजना मद से बनने वाली 220/132/33 के.भी. ग्रिड उपकेंद्र निर्माण कार्य के लिए विभाग स्तर पर सारी कार्रवाई पूर्ण कर ली गई हैं। अब बहुत जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जमीन की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरु हो जाएगी।उन्होंने बताया कि ग्रिड निर्माण के लिए जनवरी 2019 में टेंडर भी हो चुका है। कार्यकारी एजेंसी गोदरेज कंपनी को कार्य का जिम्मा दिया गया है। किशनगंज प्रखंड के सिंधिया में स्थित ग्रिड से ठाकुरगंज को बिजली आपूर्ति किए जाने के कारण अक्सर यहां फॉल्ट होता रहता है। ग्रिड और पीएसएस से दूरी 50 किलोमीटर से अधिक होने के कारण आए दिन फॉल्ट की समस्या से लोगों को रुबरु होना पड़ता है। लाइन में फॉल्ट को खोजने में 50 किमी तक बिजली कर्मियों को दौड़ना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यहां जो ग्रिड का निर्माण होना है उसकी क्षमता 2.20 लाख के.भी. का होगा।
बताते चलें कि जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में बननेवाला पावर ग्रिड का निर्माण कार्य जमीन के फेर में अधर में लटका हुआ था। जबकि ग्रिड निर्माण के लिए जनवरी 2019 में टेंडर भी हो चुके थे। लेकिन अब तक जमीन का फाइनल न होने के कारण पावर ग्रिड निर्माण कार्य आगे बढ़ नहीं पा रही थी। हालांकि पावर ग्रिड निर्माण के लिए चार जगहों पर जमीन चिह्नित कर मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया था। जो जमीन को चिह्नित कर भेजा गया है उसमें जमीन की कीमत 10 करोड़, 12 करोड़, 20 करोड़ व 29 करोड़ बताई गई थी। लेकिन मुख्यालय से स्वीकृति नहीं मिलने से ग्रिड निर्माण के लिए ठाकुरगंज वासियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। इस ग्रिड के निर्माण होने से ठाकुरगंज सहित आसपास के इलाकों में बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। यहां जो ग्रिड का निर्माण होना है उसकी क्षमता 2.20 लाख केभी का होगा। अभी जिले में किशनगंज प्रखंड स्थित सिंधिया में ही 2.20 लाख केवी क्षमता वाला ग्रिड काम कर रहा है। इसी ग्रिड से ठाकुरगंज में भी बिजली की आपूर्ति की जाती है।