बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
रविवार को प्रखंड मुख्यालय ठाकुरगंज स्थित प्लस टू इन्टरस्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के खेल स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रखंड के मध्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालय के अंडर-14,17 एवं 19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता अंतर्गत गांधी मैदान में क्रिकेट मैच का उद्धघाटन नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार एथलेटिक्स के तहत ऊंची व लम्बी कूद, 100, 200 ,400 व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, बैडमिटन, फुटबॉल, वॉलीवाल, क्रिकेट, खो-खो एवं कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम या प्रतिभागी खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ये टीम व खिलाड़ी आगामी 22 दिसंबर को आयोजित होनेवाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
वहीं यह प्रतियोगिता बीआरपी एजाज अनवर, निरोध सिंहा, अब्दुल हमीद, मो. जहांगीर आलम, प्रदीप्त दत्ता, अर्जुन पासवान, तपेश वर्मा, सुनील सिंह, उदय कुमार, पुनीत यादव, तारक नाथ पांडे, चंद्रदीप महतो, मदन मोहन प्रसाद , कामख्या चरण सिंह , मुख्तार आलम , महबूब आलम , मो इकबाल, ब्रज किशोर टुडू, संतोष मिश्रा, महफूज आलम, उज्जवल सिंह, राजेश कुमार, विनोद पासवान, रफीक आलम, पंकज कुमार , बाल किशोर यादव, अजय कुमार, तरुण सिंह, गौरी शंकर सिंह, मसिउजज्मा, मलिंद्र कुमार सहित प्रतिभागी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शारीरिक शिक्षक व सहायक शिक्षकों आदि के देखरेख में किया गया।