बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा ठाकुरगंज शाखा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष महेश जालान ने भाग लिया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष महेश जालान ने कहा कि राज्य शाखाओं को मजबूती प्रदान करने तथा सदस्यों से संपर्क, संबंध व संवाद करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी समाज को मारवाड़ी मंच के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में निस्वार्थ भावना से मारवाड़ी मंच के लोगों ने जरुरतमंदों का सहयोग किया है। उन्होंने अपने संबोधन में मारवाड़ी समाज के संगठन विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा की। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष महेश जालान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज के लोग जिस देश और प्रदेश में रहते हैं, वहां के स्थानीय लोगों की बेहतरी के लिए काम करते रहे हैं। कर्म ही हमलोगों की पहचान है।
प्रदेश अध्यक्ष महेश जालान ने कहा कि मारवाड़ी समाज सदैव से एक दूसरे के प्रति परोपकार की भावना से समाज सेवा का कार्य कर रही है। परंतु बिना किसी कड़ी के यह अधूरा सा प्रतीत होता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों तक मारवाड़ी समाज के संगठन के विस्तार को लेकर हम सभी प्रतिबद्ध हैं। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जहां भी मारवाड़ी समाज के लोग है वहां संगठन का विस्तार किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं की आज के समय में महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है। इस दौरान आई टी सेल के प्रमुख मनीष दफ्तरी ने कहा कि देश -विदेश में रहने वाले इस समाज के लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर संगठन का विस्तार किया जा रहा है। वही इस दौरान मारवाड़ी समाज के हितार्थ किए गए सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल और पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल को प्रांतीय अध्यक्ष महेश जालान ने अंग वस्त्र एवं पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। वही इस कार्यक्रम में ई. शेखर चन्द्र अग्रवाल , नागराज नखत, संतोष जैन, सुरेश जैन, निरंजन मोर, राजेश जैन, गणेश अग्रवाल, चंदु महेश्वरी, दिनेश पारिख आदि सहित बड़ी संख्या में मारवाड़ी समुदाय के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।