शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज जिला परिषद प्रत्याशी अहमद हुसैन ने ठाकुरगंज की बदहाल बिजली व्यवस्था पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ठाकुरगंज में पावर ग्रिड निर्माण नहीं होने का सबसे बड़ा कारण है भू माफिया, ठाकुरगंज में पावर ग्रिड भू माफियाओं के कारण अभी तक नहीं बन पाया जिसके कारण ठाकुरगंज के जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, भूमि चिन्हित हो जाने के बावजूद ठाकुरगंज में अब तक पावर ग्रिड निर्माण नहीं हो पाया है, भू माफिया अपने निजी स्वार्थ के लिए पावर ग्रिड नहीं बनने देना चाहते हैं, भू माफिया के साठ गांठ और मिलीभगत से यहां नहीं बन पा रहा है पावर ग्रिड।