बीरबल महतो, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
बात ठाकुरगंज प्रखंड के सीमावर्ती पंचायत भातगांव का है। जहां दो अलग-अलग जगहों पर सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 62 लाख की राशि से निर्मित सौर ऊर्जा से संचालित शुद्ध पेयजल योजना, सीमावासियों के लिए बेकार साबित हो गया।
जल ही जीवन है लेकिन जल शुद्ध हो तभी मनुष्य स्वस्थ रह सकता है। हर छोटे बड़े सरकारी कार्यक्रमों में सरकार के नुमाइंदे, लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की लंबी चौड़ी बातें कहकर उनकी क्षणिक प्यास तो बुझा देते हैं, पर स्थाई समाधान की दिशा में कभी कोई ठोस पहल नहीं करते। ऐसे ही प्रतिक्रिया व्यक्त करते गलगलिया सीमावासियों के द्वारा रविवार को सुना गया।
लोगों का कहना है कि सरकार ने लाखों रुपये हमारे लिए पानी के तरह बहाकर यह योजना खड़ी की, मगर आज वर्षों से शुद्ध पानी से हमें वंचित रखा गया है। जिस कारण यहां के लोग पेट संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं। वित्तीय वर्ष 2012-13 में पंचायत के निम्बूगुड़ी पासवान टोला में 37 लाख की राशि से सोलर लाइट से संचालित शुद्ध पेयजल योजना का कार्य कराया गया था और छह माह में कार्य पूर्ण कर कुल 22 वाटर स्टैंड लगाया गया था। वहीं निर्माणकर्ता एजेंसी को पांच साल तक मैंटेनेंस की जिम्मेवारी भी सौंपी गई थी, लेकिन प्लांट बनने के बाद सिर्फ एक-दो माह ही कुछ जगहों पर पानी निकल पाया और उसके बाद पानी निकलना बंद हो गया। जिसके कारण लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर ग्रहण लग गया। विभागीय उदासीनता का आलम यह है कि जगह-जगह पानी के लिए बने नल स्टैंड भी टूट कर अपनी पहचान मिटा चुका है और सीमावासियों को शुद्ध पेयजल पीने का सपना साकार नहीं हो रहा है। विभागीय उदासीनता के कारण गलगलिया सीमावासी यहां के जल में प्रचुर मात्रा में आयरन, आर्सेनिक, फ्लोराइल, नाइट्रेट एवं फास्फोरस जैसे नुकसानदायक तत्व मानक से अधिक पीने को विवश हैं, जो मौत का कारण बनते जा रहा हैं। यही हाल है वार्ड नं छह का जहां वित्तिय वर्ष 2009-10 में गलगलिया उपस्वास्थ्य केंद्र के परिसर में सौर ऊर्जा से संचालित पेयजल पंप निर्माण कार्य संवेदक कृष्ण कुमार दुबे द्वारा कराया गया था। 25 लाख की राशि से किए गए इस कार्य में निर्माण स्थल से घोषपाड़ा होते हुए गलगलिया बाजार, पुराना बस स्टैंड एवं सहनी टोला में शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना स्थापित हेतु पाइप बिछाते हुए कई जगह वाटर स्टैंड भी लगाए गए। मगर 11 वर्ष बीतने के बाद आज तक यहां के वाशिदे को एक बूंद शुद्ध पानी नसीब नहीं हुई।
डीएम के फटकार के बाद छह वर्षों में भी समाधान नहीं –
21 जनवरी 2015 को ग्रामीणों की शिकायत पर किशनगंज के तत्कालीन जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने निम्बूगुड़ी प्लांट का औचक निरीक्षण किया था, और इस दौरान मौके पर ही उपविकास आयुक्त संजय कुमार को निर्देश देते हुए कहा था कि एक सप्ताह के भीतर सारे त्रुटियों को दूर कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराई जाए। डीएम ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता शिवबिहारी कुमार एवं सहायक अभियंता नबी हुसैन को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया था कि सारी खामी को एक सप्ताह में संवेदक के माध्यम से दूर होनी चाहिए और सात दिन बाद फिर निरीक्षण कराया जाएगा। कमी पाई गई तो विभागीय कार्रवाई होगी। मगर छह साल बाद स्थिति आज भी वही है।
इस बाबत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग किशनगंज के सहायक अभियंता प्रतीक कुमार ने बताया कि बीएडीपी योजना द्वारा निर्मित उक्त पेयजल योजना को क्रियान्वयन के लिए संवेदकों से 05 वर्षों का एकरारनामा किया गया था जिसका समयावधि पूर्ण हो गया है। नए सिरे से पेयजल सुविधा को चालू कराने के लिए विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।