बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर पूरे दिन विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी रहने से आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, वहीं कड़ाके की ठंड में भी उपभोक्ताओं को लम्बे समय तक बिजली की सेवा से वंचित होना पड़ रहा हैं। ठाकुरगंज नगर क्षेत्र सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हवा के साथ बेमौसम बरसात से लगातार 12 घंटे से ऊपर विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने से बिजली उपभोक्ताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश व हवा के कारण शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 05 बजे से 33 केवीए में फाल्ट आने से बिजली गायब हुई। दिनभर बिजली ग़ायब रहने के बाद शाम चार बजे ठाकुरगंज बाज़ार में विद्युत आपूर्ति चालू हुई। फिर आधे घंटे के अंदर ही बिजली गुल हो गई। शाम को बार बार विद्युत आपूर्ति बहाल हो रही थी, लेकिन टिक नहीं पा रही थीं। इस दरम्यान उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस कड़ाके की ठंड में साढ़े दस घंटे बाद बिजली आपूर्ति होने और फिर से बिजली गुल होने से खासकर बुढ़े- बुजुर्ग काफी परेशान रहे। हीटर का प्रयोग न कर पाने से इस उम्र के लोग ठिठुरते हुए नजर आए। बिजली बाधित रहने से अधिकांश घरों की पानी समाप्त हो गया। सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति न होने के चलते दिन में अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी संचालित नहीं हो सके। इस दौरान विद्युत आपूर्ति की जानकारी के लिए उपभोक्ता बिजली कार्यालय लगातार फोन करते रहे लेकिन किसी भी तरह की सूचना नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान रहे। ग्रामीण क्षेत्रों की हालत और भी बदतर रही। बिजली की आपूर्ति सूचारु रुप से नहीं होने से ग्रामीण भी काफी परेशान हैं।
इस संबंध में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार ने बताया कि हवा के कारण किशनगंज ग्रिड से आपूर्ति की जा रही 33 केवीए बिजली तार के ऊपर बांस गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। मिस्त्रियों द्वारा कार्य कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थीं। पर बरसात के कारण बीच-बीच में विद्युत आपूर्ति में बाधा हो रही है। इसे यथाशीघ्र दुरुस्त कर लगातार विद्युत सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी।