सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात करीब एक बजे अररिया- गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर मैगल पुल के समीप अज्ञात ट्रक की टक्कर की चपेट में आने से एक दूसरी ट्रक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे ट्रक में सवार खलासी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) निवासी दिनेश चौधरी (उम्र 50 वर्ष ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उक्त सड़क दुघर्टना में ट्रक में सवार चालक संजय चक्रवती (उम्र 33 वर्ष) भी बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में देख संजय चक्रवर्ती को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया जो अभी यहीं इलाजरत है।
घटना के संबंध में घायल संजय चक्रवती ने बताया कि व अपनी ट्रक लेकर सिलीगुड़ी से उत्तर प्रदेश जा रहे थे कि पौआखाली से सिलीगुड़ी की तरफ से आ रही पंजाब नंबर की एक ट्रक अचानक एनएच 327 ई पर मैगल पुल के समीप सामने से टक्कर मारते हुए दाईं ओर से निकल गई। जिससे हमारी ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे खलासी दिनेश चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। संजय चकवर्त्ती ने बताया कि उक्त घटना के बाद वह खुद ट्रक से बाहर गिरकर अचेत हो गया। स्थानीय लोगो व पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज पहुंचाया गया। इस बाबत ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू किशनगंज भेजा है। मृतक उत्तर प्रदेश का बाराबांकी जिला का निवासी है। घायल ट्रक चालक संजय चक्रवर्ती के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
