सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडाबर पंचायत अन्तर्गत पाठामारी थाना क्षेत्र के नूरी चौक एनएच 327 ई पर दो बाइक के आमने सामने टक्कर के बाद पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वेन के रौंदने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। इसमें से एक की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से नगर स्थित नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. मासूम रिजवी ने बताया कि मो अनवारूल आलम साकिन धूलाबारी सखुआडाली के सिर पर काफी गहरी चोट लगी। सिर में काफी गहरी चोट लगने की वजह से प्राथमिक इलाज के बाद इसकी बेहतरी इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया। दूसरे घायल कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के तबलभिट्ठा निवासी मो तस्लीम (उम्र 29वर्ष) ने घटना के संबंध में बताया कि वे एक बाईक में सवार होकर हाथीडूबा गांव के रास्ते जैसे ही एनएच 327ई पर आए वैसे ही बहादुरगंज से ठाकुरगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक मेरे बाईक को ठोकर मारी। ठोकर लगने के बाद हम सभी सड़क पर गिर गए तभी उसी रास्ते एक तेज रफ्तार पिकअप वैन हमलोगों में से दो को रौंदते हुए चला गया।
इस घटना से मौके पर ही कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के तबलभिट्ठा गांव के मुदस्सिर रजा (उम्र 27 वर्ष) की मौत हो गई। घायल मो तस्लीम ने बताया कि वे लोग अपने संबंधी के यहां एक कार्यक्रम में शरीक होकर लौट रहे थे कि एनएच 327 ई में चढ़ते ही उक्त घटना घट गई। वहीं दूसरी ओर उक्त घटना के विरोध मे स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए एनएच 327 ई को बांस लगाकर जाम कर दिया। पाठामारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार के पहुंचने के बाद लोगों को समझा बुझाकर आवागमन को दोबारा बहाल करा दिया गया। इस संबंध में पाठामारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हुए हैं जिसमें से एक युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया है। घायल मो तस्लीम खतरे से बाहर हैं जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं।