बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के करीब 03 लाख की आबादी को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर स्थित संचालित अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगी। केंद्र का ज्यादातर निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अब बहुत जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। केंद्र भवन साज-सज्जा एवं मानव संसाधन जुटाने की कवायद चल रही है। माना जा रहा है कि जनवरी माह के अंतिम अथवा फरवरी माह के पहले सप्ताह में इनके संचालन के शुरू होने से इलाज के लिए लोगों को दर-दर भटकने से निजात मिलेगी।
प्रखंड के ग्रामीण व शहरी इलाकों में अभी तक इलाज के लिए 50 से 70 किमी की लंबी यात्रा तय कर लोगों को सदर अस्पताल किशनगंज तक जाना पड़ता है। अब यह समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। अब बहुत सारी बीमारियों का समुचित इलाज हो पाएगा है। वर्त्तमान में मरीज या तो जिले के नर्सिंग होम में जाने को विवश होते हैं या पड़ोसी राज्य बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए दर-दर की ठोंकरे खानी पड़ती हैं। इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ठाकुरगंज नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रोन्नत देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की कवायद शुरू की गई थी। हालांकि यह योजना 05 वर्ष पूर्व ही नीतीश सरकार द्वारा ठाकुरगंज को उपलब्ध कराई गई थी पर आवश्यक भूमि की अनुपलब्धता के कारण भवन केंद्र निर्माण गत चार वर्षों से अटका पड़ा था। पर जिला प्रशासन के पहल पर पीएचसी परिसर में ही पुराने भवनों को डिस्मेंटल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए स्थान दी गई जो अब बनकर तैयार होने के कगार पर है। इसके लिए कुल 3.86 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई थी। कोरोना काल मे कार्य प्रारंभ होने के बाद तेजी से निर्माण कार्य होने के कारण बहुत जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालन शुरू हो जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से संचालित हेतु सरकार द्वारा पूर्व से ही पद सृजित किए गए हैं ताकि एक बड़ी आबादी को सुविधा पूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके। इन दिनों यहां डेंटिंग-पेंटिंग का कार्य तेजी से हो रहा है। अब जनवरी तक इसे हस्तांतरित करने का दावा किया जा रहा है। ठाकुरगंज में बन रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन ज्यों ही पूर्णतः तैयार हो जाती हैं त्यों ही कार्यकारी एजेंसी भवन निर्माण विभाग स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर देगी।
इस तरह इस स्वास्थ्य इकाई के निर्मित होने के बाद प्रखंड के करीब तीन लाख की आबादी के चिकित्सा में खासी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं ठाकुरगंज नगर में 30 शय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के नवनिर्माण को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्सुकता है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने कहा कि प्राक्कलित राशि 3.86 करोड़ के लागत से बन रहे नए भवन निर्माण की प्रक्रिया तकरीबन पूर्ण कर ली गयी हैं। इससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। इसमें ओपीडी कक्ष, पंजीकरण केंद्र, प्रयोगशाला, एक्स-रे, माइनर व मेजर ऑपरेशन थियेटर, नि:शुल्क दवा केंद्र, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, स्त्री-पुरुष व शिशु वार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही चिकित्सक व स्टाफ के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था होगी। स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के साथ- साथ विशेषज्ञ चिकित्सक व मैन पावर बढ़ने के कारण क्षेत्र के लोगों के लिए यह काफी लाभदायक साबित होगा।