Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में स्वास्थ्य मेला आयोजित 1,345 लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्धाटन नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, उपप्रमुख मो आरफीन हुसैन, जिला परिषद सदस्य फैजान आलम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन, सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रसाद, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार, पूर्व पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व पार्षद अनिल महाराज आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

स्वास्थ्य मेला में लोगों के लिए पंजीकरण, हेल्प डेस्क, आयुष्मान भारत योजना परामर्श व कार्ड निर्माण, एचआईवी, टीवी व कैंसर जांच केंद्र, पैथोलॉजी जांच, परिवार नियोजन, शिशु स्वास्थ्य नियमित टीकाकरण, सर्जरी परामर्श, कोविड 19 टीकाकरण, कोविड जांच, वेक्टर बॉर्न डिजीज (कालाजार मलेरिया फलेरिया लेप्रोसी आदि), बीपी व मधुमेह जांच, नेत्र चिकित्सा, टेलीमेडिसिन चिकित्सा परामर्श केंद्र मातृत्व स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य काउंटरों की व्यवस्था की गई थी। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित उक्त स्वास्थ्य शिविर में कुल 25 स्टॉल लगाया गया था। सभी स्टॉल पर मेडिकल की टीम तैनात थे। इस स्वास्थ्य मेला में नगर सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 1345 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकीय सलाह व आवश्यकता अनुसार दवाईयां प्राप्त की।

इस दौरान मेले में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लोगों में दिलचस्पी दिखाई तथा करीब 150 लोगों ने ऑनस्पॉट अपना पंजीकरण कराया।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य ही मानव की जमा पूंजी है एवं सुलभ तथा समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी के तहत मुख्यमंत्री सात निश्चय-2 में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और शत-प्रतिशत इसका लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेला के आयोजित होने से जन-जन में स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरुक होते हैं एवं समाज के अंतिम व्यक्तियों तक इसका लाभ मिलता है। मौके पर डीपीएम डॉ मुनाजिम, गैर संचारी रोग विशेषज्ञ डॉ मंजर आलम, जिला लेखा प्रबंधक राजकिशोर प्रसाद, जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार, केयर इंडिया के जिला प्रबंधक डॉ फैज अख्तर, डाॅ काजल कुमारी, डॉ अनिल कुमार, डाॅ संध्या रानी, डॉ मो जावेद शेख, डॉ नीरज कुमार, यूनिसेफ के डीएमएस इजाज अंसारी, आशुतोष कात्यायन, हसनेन फारूखी, फार्माशिस्ट नंद लाल शर्मा, केयर इंडिया के दिलीप सिंह, प्रखंड मूल्यांकन व अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून आदि सहित स्वास्थ्य कर्मी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!