सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज नगर सहित प्रखंड क्षेत्र में सभी हनुमान मंदिरों में भगवान श्रीराम के परम भक्त व भगवान शिव के 11 वें रुद्रावतार हनुमानजी के जन्मोत्सव की भव्य तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसी क्रम में नगर के रेलवे प्रांगण में अबस्थित श्री संकट मोचन मंदिर, ठाकुरगंज में भव्य रूप से हनुमान जयंती महोत्सव मनाने के लिए श्री हनुमान महोत्सव समिति के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस लेकर मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री हनुमान महोत्सव समिति के संरक्षक पुरोहित आरती नाथ झा ने बताया कि 16 अप्रैल शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को आंमत्रित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि चैत्र पूर्णिमा शनिवार की सुबह 05.30 बजे से महाभिषेक व 09 बजे हनुमान जन्मोत्सव के साथ महाआरती की जाएगी। उसके बाद सभी भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरित की जाएगी। इसके बाद संध्या 04 बजे से 96 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरु की जायेगी तथा 20 अप्रैल को संकीर्तन की समाप्ति होने के बाद यज्ञ आहुति एवं स्थापित प्रतिमाओं का विधि विधान के साथ विसर्जन किया जाएगा। संकीर्तन कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें रामायण व महाभारत काल के घटनाक्रम को नाट्य कला के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सह नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि कोविड महामारी के कारण पिछले दो साल मंदिर परिसर में सिर्फ औपचारिक तौर पर ही श्री हनुमान जयंती मनाई गई थी। पर इस वर्ष धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को अपने दायित्व को बखूबी निभाने का आह्वान किया।
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद साह, सचिव विमल घोष, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सदस्य जग लाल साह, घनश्याम गाड़ोदिया, निर्मल गुप्ता, दीनानाथ पांडे, अमरेंद्र कुमार, मनोज चौधरी, विश्वज्योति दास गुप्ता, संजय कुमार सिंहा, राजू राय, हीरा लाल आदि को विभिन्न ज़िम्मेदारियां सौंपी गई। इसके अलावा शहर में स्थित अन्य हनुमान मंदिरों में भी हनुमान जयंती समारोह पूर्वक आयोजन की तैयारी चल रही है।