बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शहरी पक्की गली नली निश्चय योजनान्तर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज के पीडब्लूडी रोड से दुर्गा मंदिर मल्लाहपट्टी तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नपं मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने किया।इस मौके पर नपं कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह,वार्ड पार्षद गोपीचन्द उरांव,पार्षद प्रतिनिधि परेश कुमार गणेश, ख़िरीश गणेश सहित नगर के स्थानीय गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से मौजूद थे। शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि पीडब्लूडी रोड राजकुमार महतो के दुकान से मल्लाहपट्टी टोले तक आने -जाने के लिये पक्की सड़क जर्जर होने से खासकर बरसात में टोलावासियो को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। उक्त पथ का मुख्यमंत्री शहरी गली-नली निश्चय योजना से कार्य होने पर वार्ड व नगर वासी को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि योजनाएं लोगों की सुविधा के लिए है। इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं नपं कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी गली-नली निश्चय योजना के तहत प्राक्कलित राशि 10 लाख 41 हजार से उक्त कार्य योजना को कराए जाएंगे।संबंधित संवेदक को दो माह के अंदर कार्य को पूर्ण कर लेना है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि उक्त पक्की सड़क निर्माण कार्य में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह, संवेदक अमित कुमार, राजकुमार महतो, सपन भट्टाचार्य,सुभाष यादव , राम बाबू श्रीवास्तव, श्याम बाबू श्रीवास्तव ,प्रदीप कर्मकार, मनोज चौधरी ,सुबोध चौधरी, मनमोहन साह, पप्पू तिवारी ,नीरज झा, अमृत मंडल ,केदार प्रसाद ,सूरज यादव, इंद्रजीत चौधरी ,बीरेंद्र साह ,प्रदीप सोनार ,बिट्टू साह ,प्रशांत पटेल,नपं कनीय अभियंता शहंशाह व कुंदन कुमार, नप कर्मी मंजीत सिंह, अशोक साह सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।