बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड ठाकुरगंज में नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह का आबंटन कराया गया। चुनाव मैदान में खड़े 12 मुखिया समेत कुल 29 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया है। इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने देते हुए बताया कि नाम वापसी की दिन सोमवार को मुखिया पद के लिए 10 अभ्यर्थी, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 12 अभ्यर्थी, सरपंच पद के लिए 04 अभ्यर्थी एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 01 अभ्यर्थी तथा ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 02 अभ्यर्थियों ने अपना नामजदगी का पर्चा वापस ले लिया।
अब विभिन्न पदों के लिए कुल 2,869 प्रत्याशी आजमाएंगे भाग्य:-
प्रखंड में संवीक्षा और नाम वापसी के बाद पंचायत चुनाव में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य और वार्ड पंच के कुल 2324 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे। इसकी तस्वीर साफ हो गई। हालांकि नामांकन में विभिन्न पदों के लिए कुल 2366 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। पर संवीक्षा के दौरान अपरिहार्य कारणों से विभिन्न पदों पर कुल 13 अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द कर दिए गए थे। नाम वापसी के बाद मुखिया पद के लिए 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डट गए हैं। सरपंच पद के 124 प्रत्याशी जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 160 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसी तरह वार्ड सदस्य के अब 1228 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वही ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए 685 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमाएंगे। इधर सोमवार को अभ्यर्थियों की काफी संख्या में भीड़ दिनभर प्रखंड कार्यालय परिसर में लगी रही। शाम तक प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। इससे पहले अभ्यर्थी आवंटित चिन्ह जानने के लिए उत्सुक दिखे।

