बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। नगर पंचायत ठाकुरगंज के बाजार स्थित हाईस्कूल से मुरालीगच्छ जाने वाली पीडब्लूडी रोड के बीच रेलवे फाटक के पास सड़क काफी जर्जर होने से राहगीरों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है।उक्त पक्की सड़क में रेलवे फाटक के पास उबर खबर अनेकों गड्ढे बने हैं जिसमें मामूली बारिश होने पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाता है।स्थानीय नगरवासियों ने कहा कि रेलवे फाटक के पास सड़क में कई गड्ढे है। बरसात के दिनो में गड्ढे में पानी का जमाव हाे जाने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बारिश होने पर गड्ढे में घुटना भर पानी जमा हो जाता है।खासकर पैदल राहगीरों,दोपहिया व टोटो वाहनों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जर्जर सड़क बरसात की पानी से और भी नारकीय स्थिति में तब्दील हो गई है।जिस पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है।सड़क में बने छोटे-छोटे गड्ढों में कीचड़ युक्त पानी जमा होने के कारण वाहन के गुजरते ही आसपास गुजरने वाले लोगों पर छींटा पड़ना निश्चित है। कई बार इसके कारण आपस में ही मारपीट तक की नौबत आ जाती है।लोगों का कहना है कि आवागमन की दृष्टिकोण से इतनी महत्वपूर्ण सड़क की बदहाली विभागीय उदासीनता को दर्शाता है।आवागमन के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस रोड की जर्जर हालत के कारण नगर सहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए भी आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।वही 15 किमी लंबी इस सड़क मार्ग पर अनेकों स्थानों पर सड़क की स्थिति जर्जर हैं जिससे लोगों को प्रतिदिन दो-चार होना पड़ता है।
इस बावत पथ निर्माण विभाग अवर प्रमंडल ठाकुरगंज के सहायक अभियंता फरीद अहमद ने बताया कि पथ निर्माण विभाग अंतर्गत हाईस्कूल ठाकुरगंज से बाजार होते हुए मुरालीगच्छ तक निर्मित पक्की सड़क की अद्यतन स्थिति की जांच की गई हैं।उक्त सड़क मार्ग में जहां जहां सड़क टूटी हैं, उसे मरम्मतीकरण के लिए संबंधित संवेदक को निर्देशित किया गया है।बहुत जल्द जर्जर सड़क की स्थिति को ठीक कर लिया जाएगा।