सारस न्यूज, किशनगंज।
अत्याधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से लैस एट्रियम डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन शनिवार को नगर स्थित रानी सती मंदिर के समीप कॉलेज मोड़ एरिया में हुआ। सेंटर का उद्घाटन किशनगंज नगर परिषद के पुर्व चेयरमैन आची देवी जैन, त्रिलोक चंद जैन, डॉ पंकज जैन, डॉ सागर जैन, केडीसीए के अध्यक्ष संजय जैन आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ने फीता खोलकर कर किया।
निदेशक डॉ पंकज जैन ने बताया कि इस सेंटर में पूरे शरीर का सीटी स्कैन करने वाली अत्याधुनिक मशीन है। यहां अल्ट्रासाउंड, कंप्यूटराइज्ड पैथोलॉजी, डिजिटल एक्स रे आदि की जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। सेंटर में सभी जांच विशेषज्ञ चिकित्सक और टेक्निशयन की देखरेख में की जाएगी। उन्होंने बताया कि डाइग्नोस्टिक सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना एवं रोजगार की अवसर प्रदान करना है। बड़े शहरों की तुलना में यहां लोगों की कम लागत पर अत्याधुनिक उपकरणों से बेहतर जांच होगी। एमआरआई को छोड़कर सभी तरह की जांच यहां होगी। मौके पर एसपी डॉ एनामुल हक मेगनु ने बताया कि जांच केंद्र का खोला जाना एक अच्छी पहल है। ठाकुरगंज जैसे छोटे से शहर में लोगों को यदि सभी तरह के जांच की सुविधा मिल जाती है तो समय पर बेहतर ईलाज के साथ साथ समय और रुपये दोनों की बचत होगी। उन्होंने अति पिछड़े इस क्षेत्र को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने को ले डाइग्नोस्टिक सेंटर खोलने के लिए डॉ पंकज जैन एवं उनकी पुरी टीम को बधाई दी। नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठाकुरगंज नगर में डाइग्नोस्टिक सेंटर खोलने का हम सभी नगरवासी स्वागत करते हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सेंटर के खुलने से एक बड़ी आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अब कई बीमारियों के ईलाज व जांच के लिए लोगों को सिलीगुड़ी, किशनगंज, पूर्णिया या बड़े शहर जाना नहीं पड़ेगा।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी,पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल व नौशाद आलम, पूर्व नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, लोजपा जिलाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन, केडीसीए के अध्यक्ष संजय जैन, राजद नेता मुस्ताक आलम, सिकंदर पटेल, मनीष जलान, मुकेश जैन, बिजली सिंह, पन्ना सिंह, अमित सिंहा, अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया, नसीम खान, शिवा यादव आदि सहित नगर व जिला के अन्य क्षेत्रों से गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
